Tulsi mata: इनमें से किसी भी दिन ना छुएं तुलसी का पौधा, वरना हो जाएगा अनर्थ
Tulsi mata: हिंदू धर्म में तुलसी को बेहद पूजनीय माना गया है. विभिन्न धार्मिक अवसरों पर तुलसी के पौधे की पूजा की जाती है और तुलसी की पत्तियों का इस्तेमाल धार्मिक कार्यों के लिए किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई सारे ऐसे अवसर हैं जिन पर आपको तुलसी का पौधे को स्पर्श नहीं करना चाहिए, ऐसा करने से आपको भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी के क्रोध का सामना करना पड़ता है. ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आपको किन दिनों तुलसी का पौधा नहीं छूना चाहिए. चलिए जानते हैं…
इस दिन भूल से भी ना छुएं तुलसी
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भूल से भी सूर्यास्त के बाद तुलसी के पौधे को नहीं छूना चाहिए, ऐसा करने से आप से देवी लक्ष्मी क्रोधित हो सकती हैं.
तुलसी के पौधे को कभी भी रात के समय छूना नहीं चाहिए और ना ही जल चढ़ाना चाहिए, ऐसा करने से आपको अपने जीवन में आर्थिक दिक्कतें झेलनी पड़ सकती हैं.
तुलसी के पौधे को एकादशी वाले दिन भी नहीं छूना चाहिए, ऐसा करने से आप भगवान विष्णु और माता तुलसी को क्रोधित कर सकते हैं.
रविवार के दिन भी तुलसी का पौधा स्पर्श नहीं करना चाहिए, अन्यथा आप को अपने जीवन में कष्ट भोगना पड़ सकता है.
रविवार और एकादशी के दिन तुलसी का पौधा छूने से आपको अवश्य ही अनेक प्रकार की परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि रविवार और एकादशी वाले दिन तुलसी माता भगवान विष्णु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं,
ऐसे में यदि आप उनको स्पर्श करते हैं या उनको जल अर्पित करते हैं तो आपको इसका विपरीत प्रभाव देखने को मिल सकता है. क्योंकि तुलसी का पौधा यदि आपके घर में हरा भरा है, तो इससे आपके जीवन में हमेशा सुख और समृद्धि बनी रहती है,
ये भी पढ़ें:- तुलसी के पौधे पर बनाएं ये निशान, जीवन से दूर हो जाएंगी सारी परेशानियां
इसके विपरीत सूखा हुआ तुलसी का पौधा आपके जीवन में आने वाली घटनाओं का संकेत होता है, या आपके घर में पितृदोष मजबूत होता है, जिस कारण आपको तुलसी की नियमित तौर पर पूजा करनी चाहिए और सूरज ढलने के बाद, एकादशी और रविवार के दिन भूल से भी तुलसी का पौधा स्पर्श नहीं करना चाहिए.