Unlucky Plants: घर के आंगन में लगे ये पौधे देते हैं परेशानियों को दावत, आज ही हटाएं
Unlucky Plants: घर में पेड़-पौधे लगाना कई लोगों का शौक होता है. इसके अलावा घर में पेड़ पौधे लगाने से घर का वातावरण शुद्ध व सकारात्मक भी बना रहता है. इसी के साथ वास्तु शास्त्र के अनुसार भी पेड़ पौधों का अत्यधिक महत्व है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में मनी प्लांट, तुलसी तथा अन्य प्रकार के पौधे लगाना शुभ माना जाता है. तो इसी के साथ कुछ पौधों को लगाना अशुभ भी माना जाता है.
ये भी पढ़े:- आपकी खुशियों को लग सकती है इन 3 पौधों की नजर, आज ही करें इनकी छंटनी…
वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ ऐसे पौधे भी होते हैं जिन्हें घर के अंदर या बाहर भूलकर भी ना लगाएं. अक्सर ज्ञान ना होने के कारण हम घर में किसी भी प्रकार के पौधों को लगा लेते हैं लेकिन इनमें से कुछ पौधे ऐसे भी होते हैं जिन्हें लगाने से घर में नकारात्मकता का वास हो जाता है. चारों ओर अशुभ संकेत दिखाई पड़ने लगते हैं.
तो आइए जानते उन पौधों के नाम, जिन्हें घर में कभी भूलवश भी नहीं लगाना चाहिए.
बेर का पेड़ करता है नकरात्मक ऊर्जा का संचार
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में कभी बेर का पेड़ नहीं लगाना चाहिए. दरअसल, बेर के पेड़ में कांटे होते हैं और काटों से भरा पेड़ घर में लगाने से आपके जीवन में कई कष्ट उत्पन्न हो जाते हैं. बेर का पेड़ लगाने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. यही कारण है कि बेल का पेड़ घर में लगाने से मना किया जाता है. बेशक महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को चढ़ाए जाते हैं, लेकिन घर में इस पेड़ को लगाने से माता लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं.
कैक्टस का पौधा भर देता है जीवन में कांटे
कैक्टस के पौधे में भी कांटे होते हैं और कांटों से भरा पौधा घर में कभी भी नहीं लगाना चाहिए. कांटों से भरा यह कैक्टस का पौधा के जीवन में संकटों का अंबार ला देता है. वास्तु के अनुसार कैक्टस का पौधा लगाने से आर्थिक स्थिति भी खराब होती है और साथ ही आंतरिक रूप से भी व्यक्ति परेशान रहता है. कैक्टस का पौधा लगाने से घर में कलह बड़ता है इसीलिए कभी भी घर में या घर के बाहर कैक्टस का पौधा नहीं लगाना चाहिए.
रिश्तो में खटास का कारण बनता है नींबू और आंवला
डॉक्टरों की मानें तो नींबू और आंवला हमारे सेहत के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है. यह दोनों ही विटामिन सी के अच्छे स्त्रोत माने जाते हैं. लेकिन यदि आप इनका नियमित सेवन करना चाहते हैं और यह सोचकर आप ही ने घर में लगाने का विचार कर रहे हैं तो तुरंत उस विचार को छोड़ दें. क्योंकि घर के बाहर नींबू और आंवला का पेड़ लगाने से आपके रिश्ते खराब हो सकते हैं. यह दोनों ही पेड़ जीवन में खटास पैदा करते हैं. इसीलिए आप मार्केट से नींबू और आंवला खरीदें लेकिन घर में कभी भी इनका पेड़ ना लगाएं.
बबूल का पेड़ गुणकारी होकर भी होता है अशुभ
आयुर्वेद के अनुसार बबूल का पेड़ बेहद गुणकारी होता है. शरीर के विभिन्न रोगों का इलाज बबूल के पेड़ में पाया जाता है. लेकिन इसके बावजूद वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के अंदर या घर के बाहर कभी भी बबूल का पेड़ नहीं लगाना चाहिए. बबूल के पेड़ में कांटे होते हैं और कांटों से भरा पेड़ लगाने से आपका जीवन अत्यंत कष्टमय और दुखों से भर जाता है. इसीलिए भूल से भी कभी भी बबूल का पेड़ लगाने का विचार मन में ना लाएं.