Vaishakh Month 2022: इस माह इन चीजों का दान करने पर मिलता है तीर्थ के बराबर फल, जानिए क्यों है वैशाख का महीना इतना खास?

 
Vaishakh Month 2022: इस माह इन चीजों का दान करने पर मिलता है तीर्थ के बराबर फल, जानिए क्यों है वैशाख का महीना इतना खास?

Vaishakh Month 2022: हिंदू कैलेंडर के मुताबिक, अप्रैल और मई के मध्य का महीना वैशाख के नाम से जाना जाता है. ये महीना भगवान विष्णु के मास के तौर पर जाना जाता है.

इस वर्ष ये माह 17 अप्रैल से शुरू होकर 16 मई तक चलेगा. मान्यता है कि सभी 12 महीनों में वैशाख का महीना सबसे प्रमुख माना गया है. जिसमें किए गए दान का फल व्यक्ति को जन्मों तक मिलता है.

कहते हैं जो भी व्यक्ति वैशाख के महीने में दान पुण्य करता है, उसे तीर्थ के बराबर पुण्य की प्राप्ति होती है. वैशाख माह के विषय में धार्मिक ग्रंथों में वर्णित है, कि वैशाख के बराबर कोई माह नहीं, सतयुग के समान कोई युग नहीं, वेदों के समान कोई शास्त्र नहीं और गंगाजी के अलावा कोई तीर्थ नहीं.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़े:- इसलिए माता तुलसी ने विष्णु भगवान को श्राप दिया था

ऐसे में इस महीने में दान, यज्ञ और हवन करने से व्यक्ति को काफी लाभ मिलता है. इसके अलावा, आप नीचे बताए गए उपायों को करके भी इस महीने में पुण्य कमा सकते हैं.

वैशाख के महीने में जरूर करें ये काम

शिवलिंग और तुलसी माता की नियमित रूप से पूजा करनी चाहिए. ऐसा करने से आपके जीवन में सुख समृद्धि बनी रहती है.

वैशाख के महीने में मुख्य रूप से भगवान विष्णु को स्मरण करना चाहिए. और नियमित तौर पर उनकी पूजा करनी चाहिए. ऐसा करने से आपके जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=D_SpsYP6HoA

इस माह में मुख्य रूप से पीपल के पेड़ की पूजा करनी चाहिए. मान्यता है कि अगर वैशाख के महीने में आप पीपल के पेड़ की नियमित तौर पर सुबह शाम पूजा करते हैं. तो आपकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है.

वैशाख के महीने में मिट्टी का घड़ा दान करने से व्यक्ति के जीवन में खुशहाली आती है. साथ ही इस महीने में अगर आप राहगीरों को या प्यासे व्यक्तियों को पानी पिलाते हैं. तो आपको काफी पुण्य की प्राप्ति होती है.

कहते हैं कि जो भी व्यक्ति इस महीने में किसी स्थान पर प्याऊ आदि लगवाता है, तो उसे बैकुंठ धाम में स्थान की प्राप्ति होती है.

अगर आप वैशाख के महीने में गर्मी भगाने के लिए जरूरतमंद व्यक्ति को पंखों का दान करते हैं, तो आपके सारे पाप दूर हो जाते हैं.

महीने में भूखे को भोजन कराने से या अन्न का दान करने से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है. और जो लोग इस माह में जूते चप्पल आदि का दान करते हैं, उन्हें अपने सभी दुख दर्द से छुटकारा मिल जाता है.

इस माह में अगर आप भगवान शिव की भी सच्चे मन से भक्ति करते हैं, तो भगवान भोलेनाथ आपको सारी पीड़ाओं से मुक्त कराते हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=S-JZIL96kYI

आपके विवाह में कोई दिक्कत आ रही है, तो इस महान जल में थोड़ा सा केसर मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाने से आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.

करियर और व्यापार में आर्थिक लाभ पाने के लिए इस माह में भगवान शिव को पंचामृत का भोग लगाना चाहिए. ध्यान रहें कि पंचामृत में तुलसी का पत्ता अवश्य डालें.

वैशाख के महीने में गंगाजी का भी पूजन अवश्य करना चाहिए. ऐसा करने से आपको माता गंगा का भी आशीर्वाद मिलता है.

Tags

Share this story