Vaishakh month 2023: इस महीने ये काम करने से मिलता है पुण्य, मिलता है देवताओं का आशीर्वाद

 
Vaishakh month 2023: इस महीने ये काम करने से मिलता है पुण्य, मिलता है देवताओं का आशीर्वाद

Vaishakh month 2023: हिंदू धर्म में प्रत्येक महीने का विशेष धार्मिक महत्व माना गया है. प्रत्येक महीने को किसी ना किसी देवी-देवता से जोड़कर उसके प्रभाव को अत्यधिक बल दिया जाता है. इसी तरह से अब चैत्र के बाद वैसाख का महीना शुरु हो चुका है. हिंदू कैलेंडर के मुताबिक नववर्ष की शुरुआत के बाद वैसाख का महीना दूसरा महीना होता है. इस महीने में विशेष तौर पर भगवान विष्णु की आराधना की जाती है.

ऐसा माना जाता है कि इस महीने में त्रेता युग का आरंभ हुआ था, जिस कारण वैसाख का महीना बेहद पवित्र और धार्मिक माना जाता है. भगवान विष्णु की आराधना के चलते वैसाख के महीने को माधव महीने के नाम से भी जाना जाता है. इस महीने में आपके द्वारा किए गए कार्यों का आपको अवश्य ही फल प्राप्त होता है. तो चलिए जानते हैं…

WhatsApp Group Join Now

वैसाख के महीने में किन कामों को करने से होगी पुण्य की प्राप्ति

1. इस महीने की अमावस्या को यदि आप दान पुण्य इत्यादि करते हैं, इसके साथ ही पितरों की आत्मा को शांति देने के लिए तर्पण आदि करते हैं. तो आपको अवश्य ही इसका फायदा प्राप्त होता है.

2. वैसाख के महीने में यदि आप सुबह शाम पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाते हैं, तो ऐसा करने से ही भी आपको अवश्य ही फल प्राप्त होता है.

3. इस महीने सूर्य को अघ्र्य देते हुए बहते हुए जल में काले तिल डालें, इसके साथ ही इस महीने गंगा स्नान का विशेष महत्व है.

4. वैसाख के महीने में शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए काले तिल और तेल अवश्य चढ़ाएं, इससे आपको अवश्य ही शनि देव की कृपा मिलती है.

5. वैसाख के महीने में आपको विशेष तौर पर भगवान विष्णु की आराधना करनी चाहिए. इस महीने यदि आप भगवान विष्णु की तुलसी दल से पूजा करते हैं, तो ऐसा करने से ही भगवान विष्णु आपसे प्रसन्न होते हैं और आपके जीवन में सदैव आपका रक्षा करते हैं.

इस महीने आप को गीता का पाठ अवश्य करना चाहिए. इसके साथ ही आपको वैसाख के महीने में भगवान विष्णु के सभी नाम और मंत्रों का जाप भी करना चाहिए, इससे आपको अवश्य लाभ होता है.

ये भी पढ़ें:- गुरुवार के दिन करें विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ, नारायण हर लेंगे सारी दुविधा

Tags

Share this story