Vaishakh Purnima: पूर्णिमा वाले दिन जरूर करें ये काम, होती है पुण्य की प्राप्ति

 
Vaishakh Purnima: पूर्णिमा वाले दिन जरूर करें ये काम, होती है पुण्य की प्राप्ति

Vaishakh Purnima: हिंदू धर्म में पूर्णिमा और अमावस्या को बेहद महत्वपूर्ण माना गया है. किसी भी महीने के शुक्ल पक्ष की समाप्ति तिथि पर पूर्णिमा मनाई जाती है. इस बार चंद्र ग्रहण वैशाख महीने की पूर्णिमा को लगेगा. ऐसे में इस बार वैशाख पूर्णिमा (Vaishakh Purnima) धार्मिक दृष्टिकोण से बेहद आवश्यक मानी जा रही है. जोकि 5 मई 2023 को मनाई जाएगी. इस दिन उपछाया चंद्र ग्रह लगेगा, इसके साथ ही इस दिन ज्योतिष के मुताबिक चर्तुग्रही योग भी बन रहा है.

पूर्णिमा के दिन हिंदू धर्म में कुछ एक कार्यों को करने पर विशेष जोर दिया जाता है, जिससे व्यक्ति को जीवन में पुण्य की प्राप्ति होती है. हमारे आज के इस लेख में हम आपको पूर्णिमा के दिन किन कामों को करने से फायदा होता है?इसके बारे में बताएंगे…

पूर्णिमा के दिन जरूर करें यह काम

1. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार वैशाख महीने की पूर्णिमा (Vaishakh Purnima) को यदि आप गंगा स्नान करते हैं, तो ऐसा करने से आपको कई प्रकार के लाभ प्राप्त होते हैं. इसके अलावा आपका तन मन दोनों ही शुद्ध हो जाते हैं.

WhatsApp Group Join Now

2. पूर्णिमा वाले दिन यदि आप अपने घर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देते हैं, तो इससे माता लक्ष्मी आपके घर विराजित होती हैं.

3. आज के दिन आपको अपने घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक का चिन्ह बनाना चाहिए, ऐसा करने से आपके घर में मौजूद नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती हैं.

4. पूर्णिमा वाले दिन यदि आप पीपल के पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाते हुए माता लक्ष्मी को याद करते हैं, तो इससे भी आपके जीवन में आपको आर्थिक समृद्धि मिलती है.

5. इस दिन यदि आप चंद्र देवता को दूध में चावल और चीनी मिलाकर अघ्र्य देते हैं, तो ऐसा करने से आपको मानसिक तनाव से छुटकारा मिलता है.

इस प्रकार आप वैशाख पूर्णिमा (Vaishakh Purnima) वाले दिन उपरोक्त कार्यो को करके अपने जीवन में सुख शांति और समृद्धि बनाए रख सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- इस वैशाख पूर्णिमा क्या करें उपाय, जिससे लक्ष्मी का हो आगमन

Tags

Share this story