Vastu Dosh: वास्तु शास्त्र की मानें तो अगर आप घर में रखी कुछ चीजों का इस्तेमाल काफी लंबे समय से नहीं कर रहे हैं. तो उन चीजों को घर से हटा देना ही बेहतर है. वरना ऐसी चीजें आपके लिए अपशगुन बन सकती हैं. अक्सर ऐसा देखा गया है कि कई लोग नया सामान लाने के बाद भी पुराने सामान को फेंकना नहीं चाहते. ऐसे में लोगों के घरों में सालों पुराना सामान ऐसे ही पड़ा रहता है.
ये भी पढ़े:- घर की छत से तुंरत हटाएं ये सामान, वरना भुगतना पड़ सकता है आर्थिक नुकसान
ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको उन सामानों के बारे में बताने वाले हैं, जिनको अपने घर से बाहर कर देना ही बेहतर है. अन्यथा वह आपको जीवन में मुसीबतों के अलावा कुछ नहीं देती. चलिए जानते हैं…

आज ही घर में रखी इन चीजों को कर दें बाहर
अगर आपके घर में काफी पुराने पीतल के बर्तन रखे हुए हैं. तो उन्हें आज ही घर से हटा दें. घर में काफी समय से रखे पुराने पीतल के बर्तनों में शनिदेव का वास हो जाता है. जिस कारण आप परेशानियों से जूझते हैं, ऐसे में जितना जल्दी हो सके पीतल के बर्तनों को हटा दें.
घर में पड़े पुराने कपड़े जो कि आपके अलमारियों और गोदरेज में धूल जमा रहे हैं, उनको भी घर से बाहर कर देना चाहिए. अधिक पुराने कपड़े आपकी कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति को खराब कर देते हैं. साथ ही जिन कपड़ों को ना तो आप पहनते हैं और ना ही उन्हें धूप लगती है, जिस कारण उन कपड़ों में राहु केतु की दृष्टि पड़ती है और इस वजह से आप पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

आपके घर में बहुत सारे पुराने लोहे के औजार रखे हुए हैं. जिन पर पूर्णतया जंग लग चुकी है. ऐसे औजारों को भी घर पर बिल्कुल ना रखें. अधिक पुराने औजरों को घर पर रखने से आपके घर में कलह की संभावना बढ़ जाती है.
अगर आपके घर में सालों से बंद सिलाई मशीन रखी है, जिसका आप तनिक भी प्रयोग नहीं करते. तो सिलाई की मशीन भी आपके जीवन का दुर्भाग्य साबित हो सकती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार सिलाई मशीन की सुई व्यक्ति के जीवन में एक कांटे की तरह होती है. जिसके प्रयोग में ना होने पर उसमें राहु और शनि का वास हो जाता है. जोकि आपके जीवन पर नकारात्मक प्रभाव डालता है.
कभी भी घर में बंद घड़ी दीवार पर नहीं टंगनी चाहिए. और ना ही कभी भी बंद घड़ी को स्टोर रूम में रखना चाहिए. बंद घड़ी व्यक्ति का भाग्य दुर्भाग्य बदल देती हैं, साथी बंद घड़ी व्यक्ति के सफलता के रास्ते भी बंद कर देती हैं.