Vastu for ants: घर में दिखें यदि काली चीटियां, तो समझिए मिलने वाली है कोई खुशखबरी

 
Vastu for ants: घर में दिखें यदि काली चीटियां, तो समझिए मिलने वाली है कोई खुशखबरी

Vastu for ants: वास्तु शास्त्र में कई सारी ऐसी बातों के बारे में बताया गया है, जो यदि हमारे जीवन में घटित होती हैं, तो उसका हमारे जीवन में कोई ना कोई असर देखने को जरूर मिलता है.

इसी तरह से यदि आप अपने घर में रोजाना काली चीटियां देखते हैं, कई बार तो आपको काली चीटियां झुंड में भी दिखाई पड़ती हैं,

लेकिन क्या आप जानते हैं कि काली चीटियां भी आपकी सोई हुई किस्मत जगा सकती हैं. वास्तु शास्त्र में काली चींटी का किस्मत से गहरा संबंध बताया गया है, तो चलिए जानते हैं…

Vastu for ants: घर में दिखें यदि काली चीटियां, तो समझिए मिलने वाली है कोई खुशखबरी
Image credit:- thevocalnewshindi

घर में दिखें अधिक काली चींटी तो हो सकता है यह संकेत

अगर आपके घर में काली चीटियां रोजाना नजर आ रही हैं, तो इसे घर में सुख और जीवन में ऐश्वर्या बढ़ने का संकेत माना जाता है.

WhatsApp Group Join Now

रसोई में रखे चावल के बर्तन में यदि काली चीटियां निकल रही हैं, तो इसे आपकी आर्थिक समृद्धि का सूचक माना जाता है.

अगर आप नियमित तौर पर काली चींटियों को आटा या शक्कर खिलाते हैं, तो इससे पितृ देव आपसे खुश होते हैं.

ज्योतिष के अनुसार काली चींटियों में जगत के पालनहार भगवान विष्णु बसते हैं, ऐसे में यदि आपके घर में काली चीटियां निकल रही है तो इसे जीवन में खुशहाली का संकेत माना जाता है.

अगर आपके घर में चीटियां पूर्व दिशा से आ रही हैं, तो आपको शुभ संकेत मिलने की संभावना बनी रहती हैं.

Vastu for ants: घर में दिखें यदि काली चीटियां, तो समझिए मिलने वाली है कोई खुशखबरी
Image credit:- thevocalnewshindi

तो वहीं यदि चीटियां पश्चिम दिशा से निकल रही हैं, तो इससे आपके कहीं जाने के योग बन सकते हैं.

जबकि घर की उत्तर दिशा में निकल रही काली चीटियां आर्थिक लाभ का प्रतीक मानी जाती हैं.

अगर आपके घर की दक्षिण दिशा से चीटियां दिखाई दे रही हों तो किसी मंगलकारी काम के पूर्ण होने की संभावना रहती है.

ये भी पढ़ें:- कपूर के ये उपाय हैं बेहद चमत्कारी, झट से हल कर देते हैं जीवन की हर परेशानी

घर में निकलने वाली काली चीटियां आपकी भौतिक सुख-सुविधा में वृद्धि करती हैं.

अगर आपकी सोने के जेवर के पास काली चीटियां निकले, तो इसे नए जेवर की प्राप्ति का कारण माना जाता है.

Tags

Share this story