Vastu for bad dreams: अगर आपको भी रात में आते हैं डरावने स्वप्न, तो तुरंत करें ये काम

 
Vastu for bad dreams: अगर आपको भी रात में आते हैं डरावने स्वप्न, तो तुरंत करें ये काम

Vastu for bad dreams: वास्तु शास्त्र में बताए गए नियमों का हर व्यक्ति के जीवन पर एक विशेष प्रभाव पड़ता है. ऐसे में यदि आप वास्तु के नियमों का ठीक तरह से पालन करते हैं, तो उसका आपके जीवन पर अच्छा प्रभाव देखने को मिलता है. वास्तु में आपके जीवन के हर काम की शुरुआत से लेकर किसी भी नई चीज के इस्तेमाल तक अनेक नियम बताए गए हैं. ऐसे में वास्तु शास्त्र में आपके डरावने सपनों को दूर करने का भी उपाय बताया गया है. कई लोगों को आपने कहते सुना होगा कि उन्हें रात में बहुत ही अजीब और डरावने सपने आते हैं, जिस वजह से कई बार उनकी नींद भी खराब हो जाती है. ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको वास्तु शास्त्र में बताए गए कुछ एक ऐसे नियमों और उपायों के बारे में बताएंगे, जोकि आपको डरावने और बुरे सपनों से छुटकारा दिला सकते हैं. तो चलिए जानते हैं…

डरावने और बुरे सपनों से छुटकारा पाने के वास्तु टिप्स

1. आप मंगलवार या रविवार के दिन फिटकरी का एक टुकड़ा काले कपड़े में बांधकर अपने सिरहाने रख लें, ऐसा करने से आपको डरावने सपने आना बंद हो जाते हैं.

2. अगर आप रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं, तो आप बुरे और डरावने सपने नहीं आते हैं.

3. अगर आप सोने से पहले अपने कमरे में कपूर जलाकर सोएंगे, ऐसा करने से आपके आसपास की नकारात्मक ऊर्जा भी दूर हो जाती है और आपको डरावने सपने भी नहीं आते.

WhatsApp Group Join Now

4. कभी कभार आपके सोने की दिशा भी आपके डरावने सपनों का कारण होती है, ऐसे में हमेशा आपको दक्षिण में सिर रखकर सोना चाहिए, इससे आपको सुख शांति की प्राप्ति होती है.

ये भी पढ़ें:- शाम के समय करें हनुमान जी की पूजा, इन उपायों को करने से होगा लाभ

5. जब भी आप रात को सोए, तो अपने तकिए के नीचे हमेशा कोई धारदार औजार रखकर सोए. ऐसा करने से आपको डरावने सपने नहीं आते हैं.

6. मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी का नाम जपकर पैर के अंगूठे के समीप उंगली या तर्जनी उंगली में काला धागा बांधने से भी आपको डरावने सपनों से छुटकारा मिल जाएगा.

Tags

Share this story