Vastu for happiness: सुगंध के साथ खुशियां भी बिखेरता है ये पौधा, घर में लगाने मात्र से दूर होती है हर समस्या

 
Vastu for happiness: सुगंध के साथ खुशियां भी बिखेरता है ये पौधा, घर में लगाने मात्र से दूर होती है हर समस्या

Vastu for happiness: वास्तु शास्त्र व्यक्ति के जीवन में एक विशेष महत्व रखता है. वास्तु में बताए गए नियम हर व्यक्ति के जीवन में काम आते हैं. फिर चाहे बात घर के निर्माण की हो या घर की साज सज्जा के बारे में, वास्तु में सभी बातों के लिए सटीक नियम सुझाए गए हैं.

इसी तरह से वास्तु में व्यक्ति की जीवन की परेशानियों को दूर करने के लिए भी कई सारी आवश्यक बातें और नियम बताए गए हैं, जोकि आपके जीवन की सभी समस्याओं का हल करने में सक्षम हैं.

इसी तरह से वास्तु में आम आदमी के जीवन को खुशहाल बनाने के लिए कई सारे पौधों के विषय में भी बताया गया है. इनमें से एक पौधा है पियोनिया फूल का पौधा. जिसको यदि आप घर में लाकर उचित स्थान पर लगाते हैं,

WhatsApp Group Join Now

तो ये आपकी सारी परेशानियों को झट से हल कर देता है. ऐसे में पियोनिया के पौधे को घर में रखने से आपको और क्या लाभ प्राप्त होते हैं, इस बारे में आगे हम जानेंगे. तो चलिए जानते हैं…

Vastu for happiness: सुगंध के साथ खुशियां भी बिखेरता है ये पौधा, घर में लगाने मात्र से दूर होती है हर समस्या
Image credit:- thevocalnewshindi

इस पौधे को लगाने से झट से मिलेगा हर समस्या का हल

पियोनिया जिसे फूलों की रानी के तौर पर जाना जाता है, साथ ही इसे रोमांटिक फूल की संज्ञा दी गई है. पियोनिया के फूल का पौधा यदि आप घर में लाते हैं, तो इससे घर में मौजूद वास्तु दोष दूर होता है. साथ ही घर परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम बढ़ता है.

आप चाहे तो पियोनिया के फूलों वाली तस्वीर को भी घर की दक्षिण पश्चिम दिशा में लगा सकते हैं. और शादी विवाह में देरी के चलते आपके काम नहीं बन रहे, तो पियोनिया के फूलों वाली तस्वीर को ड्रॉइंग रूम में लाकर लगाएं.

Vastu for happiness: सुगंध के साथ खुशियां भी बिखेरता है ये पौधा, घर में लगाने मात्र से दूर होती है हर समस्या
Image credit:- thevocalnewshindi

अगर आप पियोनिया का पौधा या तस्वीर को किसी को तोहफे के तौर पर देते हैं, तो इसे वास्तु के अनुसार, काफी शुभ माना जाता है.

आप घर में यदि सुख शांति का माहौल बनाए रखना चाहते हैं, तो पियोनिया के पौधे को घर के प्रवेश द्वार की दाई ओर रखें, इससे आपके घर सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.

ये भी पढ़ें:- घर में इस जगह पर लगाएं हल्दी का पौधा, धन के साथ घर आएंगी बम्पर खुशियां

इस पौधे को लगाने से आपके घर में बीमारियां दस्तक नहीं देती, आपके धन प्राप्ति के साधन बढ़ते हैं और आपको जीवन में तरक्की मिलती है.

Tags

Share this story