Vastu for housewives: गृहणियों को भूल से भी नहीं करना चाहिए ये काम, नाराज हो जाती हैं देवी लक्ष्मी
Vastu for housewives: वास्तु शास्त्र के नियम हर व्यक्ति के जीवन में लागू होते हैं. वास्तु के नियमों का हर व्यक्ति यदि अपने जीवन में सही तरीके से पालन कर ले, तो उसे अवश्य ही जीवन में तरक्की मिलती है. यही कारण है कि आज भी वास्तु शास्त्र के नियम मान्य है और हर व्यक्ति किसी भी काम को करने से पहले वास्तु नियमों का भली-भांति ध्यान रखता है.
हमारे आज के इस लेख में हम आपको वास्तु से जुड़े ऐसे नियम बताएंगे, जोकि किसी भी गृहणी (Vastu for housewives) के लिए बेहद आवश्यक हैं और उनके आधार पर कोई भी गृहणी अपने घर परिवार को खुशियों से भर देती है. ऐसे में जरूरी है ऐसे वास्तु नियमों के बारे में जानना, जोकि आपको अवश्य ध्यान में रखने चाहिए, तो चलिए जानते हैं….
वास्तु नियम जिन्हें मानना हर गृहणी के लिए जरूरी (Vastu for housewives)
अगर आप एक गृहणी है, तो आपको हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कभी भी सिंक में झूठे बर्तन ना पड़े रहने दें. ऐसा होने से आपके घर परिवार में दरिद्रता का वास होता है. इसके अलावा, घर में आपके कभी भी माता लक्ष्मी निवास नहीं करती हैं.
भोजन बनाते समय यदि आपको गुस्सा आता है तो ऐसा करने से देवी अन्नपूर्णा आपसे नाराज होती हैं और आपके परिवार से सुख, समृद्धि दूर हो जाती है. इसके अलावा, भोजन बनाते समय आप यदि किसी से अपशब्दों का इस्तेमाल करती हैं, तो आपको जीवन में कभी भी ऐश्वर्य की प्राप्ति नहीं होती है, इसलिए वास्तु के अनुसार हमेशा प्रसन्न मन से ही भोजन बनाना चाहिए.
वास्तु नियमों के अनुसार, एक गृहणी (Vastu for housewives) को भोजन बनाने के दौरान सबसे पहली रोटी अग्नि देवता को निकालनी चाहिए, उसके बाद गाय और फिर अंतिम रोटी कुत्ते को खिलानी चाहिए. देवी अन्नपूर्णा इससे आप पर अपनी कृपा बनाए रखती हैं औऱ आपके जीवन को खुशियों से भर देती हैं.
ये भी पढ़ें:- भोजन करने से पहले जान लें बैठने की सही दिशा, वरना नाराज हो जाएंगी देवी अन्नपूर्णा