Vastu for job: दिन भर सताती है जॉब और करियर की टेंशन, तो अपनाएं वास्तु के ये उपाय
Vastu for job: हर व्यक्ति अपने जीवन में करियर को लेकर काफी सतर्क रहता है, यही कारण है कि उसे अक्सर यही फिक्र रहती है उसका कॅरियर और जॉब अच्छी चलती रहे. लेकिन कई बार व्यक्ति को करियर में मायूसी भी झेलनी पड़ती है जिस कारण वह काफी उदास हो जाता है, और उसे मानसिक चिंताएं चारों तरफ से घेर लेती हैं, इतना ही नहीं, कई बार नौकरी में परेशानियों की वजह से उसका व्यक्तिगत जीवन भी काफी बार प्रभावित होता है, ऐसे में वास्तु शास्त्र में कुछ एक ऐसे उपाय बताए गए हैं, जोकि व्यक्ति को करियर और जॉब से जुड़ी परेशानियों को दूर करने में सहायक है. इतना ही नहीं, इन वास्तु टिप्स को अपनाकर आप अपने कॅरियर में तरक्की और सफलता की सीढ़ी भी आसानी से चढ़ सकते हैं तो चलिए जानते हैं…
करियर और जॉब में सफलता पाने के लिए करें ये काम
अगर आप अपने कॅरियर और जॉब में काफी उतार चढ़ाव देख रहे हैं, तो आपको कौवे को चावल खिलाने चाहिए. ऐसा करने से आपसे शनिदेव हमेशा खुश रहते हैं और आपको करियर में तरक्की दिलाते हैं.
अगर आप नई नौकरी की तलाश में हैं, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी आपको नई नौकरी के अवसर हाथ नहीं लग रहे तो आपको रोजाना 31 बार गायत्री मंत्र और महा मृत्युंजय मंत्र का जाप करना चाहिए.
करियर और जॉब में सफलता पाने के आपको रोजाना सूर्य को जल देते समय उसमें गुड़ या लाल चंदन मिला लें, इसके बाद सूर्य को अघर्य दें, इससे आपको जरूर ही करियर में तरक्की मिलती है.
आप रोजाना सुबह उठकर सबसे पहले यदि अपने हाथों की हथेलियों को देखते हैं और उसे चूमते हैं, तो इससे आपको धन और बुद्धि दोनों का फायदा मिलता है, साथ ही आपको जीवन में सफलता भी मिलती है.
ये भी पढ़ें:- घर की इस दिशा में लगाएं सात घोड़ों वाली तस्वीर, करियर और व्यापार की हर बाधा होगी दूर
गणेश जी के बीज मंत्र का नियमित तौर पर जाप करने से भी आपको करियर में सफलता प्राप्त होती है. इसके साथ ही आपको नौकरी में तरक्की की राह भी मिलती है.