Vastu For Keys: घर में इस स्थान पर रखी चाबियां कराती हैं धन का लाभ, होता है दु:खों का अंत

 
Vastu For Keys: घर में इस स्थान पर रखी चाबियां कराती हैं धन का लाभ, होता है दु:खों का अंत

Vastu For Keys: वास्तु में बताए गए नियम हर व्यक्ति की सफलता और तरक्की की निशानी माने जाते हैं. यानी जो भी व्यक्ति किसी भी काम की शुरुआत करने से पहले वास्तु के नियमों का भलीभांति ध्यान में रखता है. उसका जीवन सदैव दुख और चिंताओं से रहित होता है. हमारे आज के इस लेख में आपको हम इस विषय में बताने वाले हैं, कि घर में शादियों को रखने की सही जगह क्या होती है.

ये भी पढ़े:- खुशियों और रुपए पैसों का खजाना पाने के लिए, आज ही घर लाएं ये चमत्कारी चीनी सिक्के

यानी वास्तु के मुताबिक किस स्थान पर चाबियां रखना आपके लिए शुभ सकता है? अक्सर आपने देखा होगा कि लोग अपने घर में कमरों की, गाड़ियों की और महत्वपूर्ण चाबियां इधर उधर रख देते हैं. ऐसे में वास्तु के मुताबिक घर में चाबियां रखने के लिए कौन सी दिशा उपयुक्त रहती है इस विषय में बताया गया है. तो चलिए जानते हैं…

WhatsApp Group Join Now
Vastu For Keys: घर में इस स्थान पर रखी चाबियां कराती हैं धन का लाभ, होता है दु:खों का अंत

वास्तु के अनुसार घर में इस स्थान पर रखें चाबियां

वास्तु के मुताबिक घर में चाबियां रखने का सबसे उपयुक्त स्थान पश्चिम दिशा मानी गई है. जबकि आप चाबियों को सदा लकड़ी के बने हैंगर में टांग सकते हैं. कई लोग चाबियों के कि-रिंग में भगवान जी की प्रतिमा को डाल लेते हैं, जोकि वास्तु के अनुसार बेहद ही गलत माना जाता है.

Vastu For Keys: घर में इस स्थान पर रखी चाबियां कराती हैं धन का लाभ, होता है दु:खों का अंत

इतना ही नहीं कभी भी घर के किचन में भी चाबी नहीं रखनी चाहिए, इससे माता अन्नपूर्णा आप से नाराज हो सकती हैं. घर के ड्राइंग रूम और पूजा घर में भी कभी भी भूल से चाबियों को नहीं टांगना या रखना चाहिए. इसे भी वास्तु के अनुसार बेहद गलत माना जाता है. इस तरह से यदि आप वास्तु के नियम अनुसार घर में चाबियों का गुच्छा रखते हैं, तो आपको मनचाहा लाभ प्राप्त होता है और हर काम में सफलता भी मिलती है.

Tags

Share this story