Vastu for life: घर में रखी इन चीजों से छेड़खानी पड़ सकती है आपको महंगी, उजाड़ सकती हैं आपका जीवन
Vastu for life: हमारे घर और आसपास मौजूद चीजों को लेकर वास्तु शास्त्र में कई सारे नियम बताए गए हैं. जिनको मानने मात्र से व्यक्ति अपने जीवन में समस्याओं और आने वाले संकट से बच सकता है. वास्तु शास्त्र में कई सारी ऐसी बातों के बारे में बताया गया है, जोकि आपकी जीवन और उससे जुड़ी चीजों के सही प्रभाव को लेकर आपको हमेशा कोई ना कोई दिशा निर्देश देते रहते हैं. ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको कुछ एक ऐसी वास्तु टिप्स के बारे में बताने वाले हैं, जो कि आपको अवश्य माननी चाहिए, इसका आपके जीवन पर काफी नकारात्मक असर पड़ेगा. चलिए जानते हैं…
वास्तु से जुड़े इन जरूरी टिप्स के बारे में
आपके घर में रखी झाड़ू आपकी आर्थिक परिस्थितियों का परिचायक होती है. ऐसे में यदि आपके घर में रखी झाड़ू टूटी हुई या पुरानी हो गई हो, या आपके घर में रखी झाड़ू को कोई ना कोई पैर मार कर चला जाता हो, या आप शाम के समय झाड़ू लगाते हो, तो ऐसा करना आपकी दरिद्रता का कारण बन सकता है.
अगर आपको कैंची का कोई प्रयोग ना हो, तो आपको उसे हमेशा कपड़े में लपेट कर रखना चाहिए, अन्यथा यदि आप बिना बात के कैंची को चलाते हैं, या अपनी कैंची किसी को प्रयोग करने के लिए देते हैं, तो वह आपके जीवन और रिश्तों में दरार ला सकती है.
आपके किचन में बिना धार वाला या जंग लगा हुआ चाकू रखा है, तो आपको इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, इसके साथ ही हमेशा चाकू को नीचे की ओर करके रखना चाहिए, अन्यथा इससे आपकी गृहस्थ जीवन में काफी दिक्कतें आती हैं.
अगर आपके घर में कमरों के बाहर पायदान पड़ा है, तो ध्यान रहे कि पायदान कभी भी कटा फटा या गंदा नहीं होना चाहिए. कहा जाता है कि ईश्वर का आगमन आपके घर में गंदे पड़े पायदान की वजह से रुक सकता है, ऐसे में आपको हमेशा पायदान को स्वच्छ रखना चाहिए.
ये भी पढ़ें:- अगर आपके भी हाथ में नहीं टिकता है धन, तो आजमाएं वास्तु के ये आसान टिप्स
आपको अपने घर में भूल से भी महाभारत की तस्वीर, ताजमहल, किसी हिंसक जानवर या पक्षी की तस्वीर को घर में नहीं लगाना चाहिए, इसके साथ ही आपको अपने इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स को भी कभी खराब नहीं पड़े रहने देना चाहिए, अन्यथा यह सब आपकी दरिद्रता का कारण बनते हैं.