Vastu for life: घर में इस स्थान पर लाकर रखें ऊंट की तस्वीर, दूर होगी जीवन की हर पीड़ा
Vastu for life: वास्तु में बताए गए नियमों का जो भी व्यक्ति पालन करता है, उसको जीवन के हर मार्ग पर सफलता ही मिलती है. वास्तु के नियमों के आधार पर ही व्यक्ति के जीवन में सुख और समृद्धि आती है. इतना ही नहीं, वास्तु के नियम मानने पर आपको हर उस काम में तरक्की मिलती है,
जिसमें किसी कारणवश दिक्कत आ रही हो. इसलिए हम आपके लिए एक लेख लेकर आए हैं, जिसके माध्यम से हम आपको वास्तु में घर की साज-सज्जा से जुड़े उन नियमों के बारे में बताएंगे, जोकि आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां ला सकते हैं.
ऐसे में हम आपको बताने वाले हैं कि अगर आप अपने घर में ऊंट (Camel) की तस्वीर या मूर्ति लेकर आते हैं, तो इससे आपको जीवन के हर काम में आपको तरक्की ही हाथ लगेगी. तो चलिए जानते हैं…
घर में कहां लगाएं ऊंट (Camel) की तस्वीर या मूर्ति (Vastu for life)
1. ऊंट की तस्वीर या मूर्ति को वास्तु के अनुसार घर पर लगाना शुभ माना जाता है, इसके लिए आपको घर पर जोड़ें में ऊंट की मूर्ति लानी चाहिए. जोकि चमड़े की ना बनी होकर लकड़ी या पत्थर की बनी होनी चाहिए.
2. आप घर में ऊंट की प्रतिमा को अपने ड्रॉइंग या लिविंग रूम में उत्तर पश्चिम दिशा की ओर लगाकर लाभ कमा सकते हैं.
3. अगर आप ऊंट की प्रतिमा को अपने ऑफिस या दुकान में रखते हैं, तो इससे आपको लाभ होने की संभावना बढ़ जाती है.
4. घर में ऊंट का जोड़ा रखने पर आपकी धन से जुड़ी सारी समस्याओं का अंत होता है, और आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है.
ये भी पढ़ें:- शेर की मूर्ति भी दिला सकती है आपको कर्ज से छुटकारा, सही दिशा में रखने से होगा लाभ…
5. ऊंट की प्रतिमा के घर में होने पर घर परिवार के लोगों के मध्य कलह कम होता है, और माहौल भी शांतिमय रहता है.
6. अगर आपको करियर में सफलता नहीं मिल रही है, तो अवश्य घर में ऊंट का जोड़ा लाकर रखें, आपको निश्चित ही लाभ दिखेगा.