Vastu for life: जीवन में अगर मिलने लगे ये संकेत, तो समझिए होने वाला है कुछ बहुत बुरा...

 
Vastu for life: जीवन में अगर मिलने लगे ये संकेत, तो समझिए होने वाला है कुछ बहुत बुरा...

Vastu for life: आप सभी ने वास्तु शास्त्र से जुड़े कई सारे तथ्यों के बारे में पढ़ा होगा. इसी के साथ होनी अनहोनी के बारे में भी वास्तु शास्त्र के अंदर बहुत कुछ पढ़ने को मिलता है. दरअसल वर्तमान समय में वास्तु शास्त्र पर विभिन्न लोगों का विश्वास है. यह एक ऐसा शास्त्र है, जिसमें मनुष्य के घर, ऑफिस, दिनचर्या आदि कार्यों में दोष बताया जाता है. इसके अलावा वास्तु दोषों के कारण ही व्यक्ति को जीवन में असफलता तथा परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

इसी प्रकार, वास्तु के अनुसार आसपास की घटनाएं भी आपके भविष्य में होने वाली अनहोनी के बारे में पहले से आपको संकेत देती हैं. यह संकेत आपको भविष्य में आने वाले संकट की तरह आगाह करते हैं. वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी घटनाओं का वर्णन है जिसके होने से भविष्य में किसी प्रकार की अनहोनी होने की संभावना होती है.

WhatsApp Group Join Now
Vastu for life: जीवन में अगर मिलने लगे ये संकेत, तो समझिए होने वाला है कुछ बहुत बुरा...
Image credit:- thevocalnewshindi

कौन से संकेत हैं जो भविष्य में आने वाले संकट की ओर इशारा करते हैं..

शीशा टूटना है अशुभ

आपने अक्सर लोगों को कहते सुना है कि अचानक शीशा टूटना बेहद अशुभ होता है. शीशा टूटना भविष्य में किसी बड़ी विपत्ति के आने का कारण बनती है. शीशा टूटने से परिवारिक जीवन में तनाव या कोई अप्रिय घटना घटनी की संभावना रहती है.

तुलसी के पौधे का सूखना

हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा बेहद शुभ माना जाता है. यह पौधा घर में लगाने से पारिवारिक सुख व शांति बढ़ती है. साथ ही स्वास्थ्य व धन लाभ मिलता है. लेकिन यदि घर में लगा तुलसी का पौधा सूखने लगे तो समझ जाएं कि कोई विपत्ति आने वाली है. घर की तुलसी के सूखने से स्वास्थ्य व धन हानि की संभावना बढ़ जाती है.

Vastu for life: जीवन में अगर मिलने लगे ये संकेत, तो समझिए होने वाला है कुछ बहुत बुरा...
Image credit:- thevocalnewshindi

बिल्ली का रोना है अशुभ

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में या घर के बाहर दरवाजे पर बिल्ली का रोना अच्छा नहीं माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि यदि बिल्ली रोती है तो इसका मतलब है कि भविष्य में कोई बड़ा संकट आने वाला है.

घर की छत पर चमगादड़ का मंडराना

वास्तु शास्त्र के मुताबिक यदि आपके घर में बार बार चमगादड़ आने लगे तो समझ जाइए कि संकट निकट है. वास्तु शास्त्र में चमगादड़ का घर में आना या मंडराना शुभ नहीं होता है. यह किसी अप्रिय घटना की ओर संकेत देता है.

ये भी पढ़ें:- अगर आप भी चढ़ना चाहते हैं तरक्की की सीढ़ियां, तो आज ही घर लाएं वास्तु पिरामिड

सोने का खो जाना या चुर जाना

यदि आपकी कोई सोने की वास्तु खो जाती है तो वास्तु शास्त्र के मुताबिक यह स्थिति अशुभ मानी जाती है. इसका अभिप्राय है कि भविष्य में आपको आर्थिक नुकसान व संकट का सामना करना पड़ेगा.

Tags

Share this story