Vastu for life: रास्ते में अगर दिखाई पड़े ये चीजें, तो तुरंत बदल लें दिशा…वरना बुरी किस्मत नहीं छोड़ेगी साथ
Vastu for life: हमारे जीवन में अच्छाई और बुराई दोनों ही समान अवस्था में चलते हैं. जब हमारे जीवन में अच्छाई अत्यधिक बढ़ जाती है, तब भी वह हमारे लिए किसी भी प्रकार से लाभदायक नहीं होती, और यदि बुराई हमारे जीवन में घर कर जाए, तो हमारा जीवन नर्क से भी बदतर हो जाता है. ऐसे में यदि जब भी आप सड़क पर चलते समय कुछ एक चीजों पर नजर डालते हैं, तो वहीं से आपका बुरा समय शुरू होने लगता है.
ऐसे में जरूरी है कि आप सड़क पर चलते समय उन चीजों से हमेशा दूरी बनाकर रखें, जिनके बारे में आगे हम आपको बताने वाले हैं. क्योंकि सड़क पर पड़ी इन चीजों को देख लेने या उनको लंघाना मात्र से व्यक्ति के जीवन पर इसका बुरा असर देखने को मिलता है. तो चलिए जानते हैं…
सड़क पर पड़ी किन चीजों से बचकर रहें…
अगर आपको रास्ते में चलते समय किसी मरे हुए जानवर का शव दिखें, तो या तो आपको उसके शव को मिट्टी में गाड़ देना चाहिए. अन्यथा आपको उस शव को ना तो लांघना चाहिए और ना ही उस शव पर गाड़ी चढ़ानी चाहिए. अन्यथा आपको इसका बुरा परिणाम झेलने को मिलता है.
अगर रास्ते में कहीं जली हुई लकड़ियां पड़ी हो, तो तो आपको ना तो उसे लांघना चाहिए और ना ही उसे पार करना चाहिए, ऐसा करने से आपके जीवन में नकारात्मक शक्तियां प्रवेश कर जाती है, और आपके स्वास्थ्य पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है.
रास्ते में यदि कहीं बालों के गुच्छे पड़े हो तो आपको ना तो उसे लांघना चाहिए, और ना ही उन पर पैर रखना चाहिए. अन्यथा इसका भी आपके जीवन पर बुरा प्रभाव देखने को मिलता है.
यदि कोई रास्ते में नींबू मिर्च का टोटका करके रख दें, तो ऐसे में आपको तुरंत ही उस जगह से अलग हट जाना है, अन्यथा अन्य किसी व्यक्ति का दोष आपके जीवन पर लग जाता है.
ये भी पढ़ें:- जीवन में अगर मिलने लगे ये संकेत, तो समझिए होने वाला है कुछ बहुत बुरा…
सड़क के चौराहों पर कई बार लोग पितरों को खुश करने हेतु पूजन सामग्री इत्यादि चढ़ाते हैं. ऐसे में आपको उन चौराहों से हमेशा बचकर ही निकलना चाहिए.