Vastu for luck: जेब में रखें इस रंग का रूमाल, हर काम में होगा लाभ ही लाभ

 
Vastu for luck: जेब में रखें इस रंग का रूमाल, हर काम में होगा लाभ ही लाभ

Vastu for luck: अधिकतर महिला अथवा पुरुष अपने साथ रुमाल जरूर रखते हैं. हालांकि रुमाल रखना सुव्यवस्था का प्रतीक भी माना जाता है. लेकिन इसी के साथ ज्योतिष व वास्तु शास्त्र में भी रुमाल का विशेष महत्व बताया गया है.

दोनों ही शास्त्र व्यक्ति से जुड़ी कई चीजों के प्रभावों का वर्णन करती है. इसी प्रकार रुमाल रखने के भी अपने अनेक फायदे बताए गए हैं. दरअसल, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रुमाल रखने से व्यक्ति के जीवन में सफलता के द्वार खुलते हैं.

सुख समृद्धि में वृद्धि होती है. ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों के लिए खास रंग के रुमाल रखने का नियम बताया गया है. राशि के अनुसार बताए गए रंग के रुमाल को रखने से आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

साथ ही माता लक्ष्मी की आपकी जेब पर सदा कृपा बरसती रहती है. तो ज्योतिष की 12 राशियों को कम से कम तीन रंग के रुमाल अवश्य रखना चाहिए.

WhatsApp Group Join Now
Vastu for luck: जेब में रखें इस रंग का रूमाल, हर काम में होगा लाभ ही लाभ
Imagecredit:- thevocalnewshindi

आइए जानते हैं किस राशि को कौन सा रुमाल रखना चाहिए.

मेष राशि

मेष राशि के स्वामी मंगल ग्रह होते है. इस राशि के जातकों को लाल, पीला ओर केसरिया रंग के रुमाल का इस्तेमाल करना चाहिए. इस रंग के रुमाल का उपयोग करने से जातक में आत्मविश्वास का विकास होता है.

वृष राशि

 वृष राशि के स्वामी शुक्र ग्रह हैं. इस राशि के जातकों को सफेद, हरा और सिल्वर रंग के रुमाल का इस्तेमाल करना चाहिए. इससे जातकों को शुभ समाचार की प्राप्ति होगी.

मिथुन राशि

 मिथुन राशि के स्वामी बुध ग्रह है. इस राशि के जातकों को हरा, नीला और जामुनी रंग के रुमाल का इस्तेमाल करना चाहिए. इस रंग के रुमाल को रखने से आपकी बुद्धि का विकास होता है.

Vastu for luck: जेब में रखें इस रंग का रूमाल, हर काम में होगा लाभ ही लाभ
Image credit:- thevocalnewshindi

कर्क राशि

इस राशि के स्वामी चंद्रमा ग्रह माने जाते हैं. इस राशि के जातकों को लाल, सफेद और गुलाबी रंग के रुमाल का उपयोग करना चाहिए. इस रंग के रुमाल को रखने से आपका मान-सम्मान बढ़ता है.

सिंह राशि

सिंह राशि के स्वामी ग्रह सूर्य माने जाते हैं. इस राशि के जातकों को लाल, केसरिया और पीला रंग के रुमाल रखना चाहिए. इस रंग के रुमाल को रखने से सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती है.

कन्या राशि

कन्या राशि के स्वामी ग्रह बुध माने जाते हैं. इस राशि के जातकों को हरा, नीला और जामुनी रंग के रुमाल को रखना चाहिए. यह आपके जीवन में खुशी का संकेत देता है.

तुला राशि

तुला राशि के स्वामी ग्रह शुक्र माने जाते हैं. इस राशि के जातकों को सफेद, गुलाबी और हल्का रंग के रुमाल रखना चाहिए. यह धन लाभ में वृद्धि करता है.

Vastu for luck: जेब में रखें इस रंग का रूमाल, हर काम में होगा लाभ ही लाभ
Image credit:- thevocalnewshindi

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों को स्वामी ग्रह मंगल है. इस राशि के जातकों को लाल, गुलाबी और सफेद रंग के रुमाल रखने चाहिए. इससे भूमि व वाहन के सुखों में वृद्धि होती है.

धनु राशि

धनु राशि के जातकों के स्वामी बृहस्पति हैं. इस प्रकार इस राशि के जातकों को पीला, लाल और गुलाबी रंग का रुमाल रखना चाहिए. इस रंग के रुमाल रखने से आपके हर कार्य सफल होंगे.

मकर राशि

मकर राशि के स्वामी ग्रह शनि है. इन लोगों को नीला, काला और आसमानी रंग के रुमाल रखने चाहिए. इन रुमालों का उपयोग जीवन की बाधाओं को दूर करता है. 

ये भी पढ़ें:- आपकी दुकान से भी चली गई है बरकत, तो अपनाएं वास्तु के ये अनोखे टिप्स

कुंभ राशि

कुंभ राशि के स्वामी ग्रह शनि माने जाते हैं. इस राशि के जातकों को काला, नीला और सफेद रंग के रुमाल उपयोग करने चाहिए.

मीन राशि

मीन राशि के स्वामी गुरु ग्रह माने जाते हैं. इस राशि के जातकों को पीला, सफेद और केसरिया रंग के रुमाल का उपयोग करना चाहिए. यह आपके मान सम्मान में वृद्धि करता है.

Tags

Share this story