Vastu for luck: मिट्टी का घड़ा घर लाने से पहले जान लें, क्या कहता है वास्तु शास्त्र?
Vastu for luck: इन दिनों जब गर्मी अपनी चरम सीमा पर है. ऐसे में हर व्यक्ति अपनी सुविधा अनुसार गर्मी से बचने के उपाय आदि कर रहा है. गर्मी के दिनों में कई लोगों के घरों में गर्मी से बचने के लिए अनेक चीजें मौजूद होती हैं, जबकि कई लोगों की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं होती कि वह गर्मी से बचने के लिए कुछ अधिक उपाय कर सकें.
ऐसे में गर्मी के दिनों में ठंडा पानी पीने के उद्देश्य से कई लोग अपने घरों में मटका यानी मिट्टी का घड़ा लेकर आते हैं. ताकि वह गर्मी के दिनों में थोड़ी राहत प्राप्त कर सकें. मिट्टी के घड़े से वास्तु का सीधा संबंध है,
ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको मिट्टी के घड़े से जुड़े वास्तु नियमों (Vastu for luck) के बारे में बताने वाले हैं, जोकि आपका भाग्य जगाने में भी सहायक है. तो चलिए जानते हैं….
मिट्टी के घड़े से जुड़े वास्तु नियम (Vastu for luck)
1. मिट्टी का घड़ा घर में लाने के दौरान कुछ एक वास्तु नियमों को जरूर मानना चाहिए. ताकि आपके जीवन में वास्तु दोष न लगने पाए.
2. मिट्टी का घड़ा आप जब भी अपने घर में लाएं तो हमेशा उसको पानी से भर कर रखें, अन्यथा वह आपको लाभ नहीं देता.
3. मिट्टी का घड़ा हमेशा घर की उत्तर दिशा में रखें, की उत्तर दिशा को जल की दिशा मानी जाती है. और वास्तु के अनुसार मिट्टी का घड़ा उत्तर दिशा में रखने से आपको लाभ होता है.
4. आप चाहे तो अपने घर में मिट्टी के घड़े की जगह मिट्टी की सुराही भी लाकर रख सकते हैं, यह भी वास्तु के अनुसार काफी शुभ मानी जाती है.
5. अगर आपके घर में कोई व्यक्ति अवसाद से पीड़ित है, तो उसे मिट्टी के घड़े में मौजूद पानी को पौधों में डालने के लिए उत्साहित करें. ऐसा करने से उसका मानसिक तनाव दूर होता है.
6. मिट्टी के घड़े के पास में दीपक जलाने से आपकी जीवन की आर्थिक दरिद्रता दूर होती है.
7. इसके अलावा यदि आप मिट्टी की छोटी-छोटी मटकियों को अपने घर में सजाते हैं, तो ऐसा करने से आपके पारिवारिक रिश्तों में आपसी प्रेम बना रहता है.
8. अगर आप अपने घर के मंदिर में मिट्टी की मूर्तियां रखते हैं, तो ऐसा करने से भगवान जी भी आपसे प्रसन्न होते हैं और आपकी धन की दिक्कतें दूर होती है.
ये भी पढ़ें:- राशि के अनुसार क्या करें उपाय? जिससे मिल जाए वास्तु के दोषों से छुटकारा