Vastu For Lucky Plant: घर की सुख-शांति के लिए आंगन में लगाएं ये पौधा, धन के साथ दौड़ी चली आएंगी खुशियां

 
Vastu For Lucky Plant: घर की सुख-शांति के लिए आंगन में लगाएं ये पौधा, धन के साथ दौड़ी चली आएंगी खुशियां

Vastu For Lucky Plant: यूं तो दुनिया भर में पेड़-पौधों की कई प्रजातियां हैं. लेकिन कुछ पौधे धार्मिक रूप से काफी पवित्र और लाभकारी माने जाते हैं. इन्हीं पौधों में से एक का नाम है ब्रह्म कमल. हिंदू धर्म के अनुसार ब्रह्म कमल को काफी पवित्र माना गया है. हिमालय क्षेत्र में पाया जाने वाला यह फूल आमतौर पर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मिलता है.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ब्रह्म कमल भगवान शिव को भी बेहद प्रिय होता है. यह फूल भगवान शिव के कई पवित्र मंदिर जैसे केदारनाथ, बद्रीनाथ व तुंगनाथ में शिव जी को अर्पित किया जाता है. ब्रह्म कमल पौधे का नाम भगवान ब्रह्मा जी के नाम से निकला है और वह इस पौधे के ब्रह्म कमल फूल को अपने हाथों में भी धारण करते हैं.

WhatsApp Group Join Now

वास्तु शास्त्र के मुताबिक भी ब्रह्मकमल को बेहद लाभकारी पौधा माना गया है. यह आपके घर की सुख समृद्धि को बढ़ाने में मददगार साबित होता है. भगवान को प्रिय फूल बेशक आपके घर को सुखद बनाने में कामयाब साबित हो सकता है. तो आइए जान लेते हैं कि आप ब्रह्मकमल को वास्तु के अनुसार कहां लगाएं और इसकी देखभाल किस प्रकार करें.

Vastu For Lucky Plant: घर की सुख-शांति के लिए आंगन में लगाएं ये पौधा, धन के साथ दौड़ी चली आएंगी खुशियां

ब्रह्म कमल का पौधा दूर करेगा हर नकारात्मक बाधा

वास्तु शास्त्र के अनुसार ब्रह्म कमल एक पवित्र पौधा है. ब्रह्म कमल भगवान ब्रह्मा जी से संबंधित है. इसीलिए घर के ब्रह्म स्थान के मध्य में ब्रह्म कमल का पौधा रखना चाहिए. मान्यताओं की मानें तो ब्रह्म कमल में भगवान ब्रह्मा जी और विष्णु जी का निवास होता है. अतः इस पौधे को घर में लगाने से सकारात्मक उर्जा का संचार होता है और नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है.

ये भी पढ़ें:- अक्सर आपके घर में भी लोग पड़ जाते हैं बीमार, तो वास्तु के अनुसार हो सकते हैं ये कारण

Vastu For Lucky Plant: घर की सुख-शांति के लिए आंगन में लगाएं ये पौधा, धन के साथ दौड़ी चली आएंगी खुशियां

इन तरीकों से ब्रह्म कमल का पौधा बढ़ेगा दिन-रात

ब्रह्म कमल एक रसीला पौधा होता है. यह सूखी स्थितियों में भी अपनी पत्तियों में पानी बनाए रख सकता है. अगस्त के मध्य से सितंबर के मध्य तक ब्रह्म कमल में फूल भी खिलते हैं. इतना ही नहीं इस पौधे में फास्फोरस की उच्च गुणवत्ता वाले उर्वरकों की आवश्यकता होती है. ब्रह्म कमल की पौधे को सूर्य की आवश्यकता होती है लेकिन सीधी धूप मिलने से इसकी पत्तियां झुलस भी सकती हैं. इसीलिए रोशनी में रखने के साथ आप इसे सीधी धूप से बचा कर रखें.

Tags

Share this story