Vastu for money: चांदी का ये हाथी तिजोरी में रखते ही, आप हो जाएंगे मालामाल…जानिए कैसे?
Vastu for money: वास्तु नियमों का आम आदमी के जीवन पर अच्छा और बुरा प्रभाव अवश्य ही पड़ता है. ऐसे में यदि आप भी कोई भी शुभ कार्य करने से पहले वास्तु के नियमों का पालन करते हैं. तो आपको आज हम एक ऐसी वास्तु टिप्स के बारे में बताने वाले हैं. जिसका पालन करके आपके घर में आर्थिक परेशानियां पूर्णतया हल हो जाती हैं. साथ ही आपको इसके माध्यम से धन संचय करने पर भी सहायता मिलती है.
ये भी पढ़े:- घर की शांति हो चुकी है भंग, तो सकारात्मक ऊर्जा पाने के लिए अपनाएं वास्तु की ये शानदार टिप्स…
तो चलिए जानते हैं क्या है वह वास्तु का उपाय, जिसे करने से देवी लक्ष्मी भी आपसे प्रसन्न होती हैं. इतना ही हमारे आज के इस लेख में बताए गए वास्तु नियम का अगर आप पूर्णतया ध्यान रखते हैं, तो ये आपको मालामाल बना सकत है. साथ ही आपकी धन संबंधी सभी परेशानियों का हल हो जाता है. हमारे आज के इस लेख में हम आपको धन से जुड़ी एक वास्तु टिप्स बताने जा रहे हैं. जिसको अपनाकर आप भी तिजोरी में रखे धन की बरकत कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं….
तिजोरी में रखें चांदी का हाथी, बदल जाएगी किस्मत
अगर आप चांदी का हाथी घर के उत्तर में रखते हैं, तो इससे आपके घर में सुख, शांति रहती है. साथ ही आपको भगवान गणेश औऱ माता लक्ष्मी की भी कृपा मिलती है.
अगर आपकी कुंडली में राहु बैठा है, तो घर में रखा चांदी का हाथी उसके अशुभ प्रभाव को कम करने में मदद करता है.
व्यापार में धन लाभ के लिए चांदी के हाथी का जोड़ा घर में लाकर रखें, लाभ होगा.
अगर आपके घर में अशांत माहौल है, बच्चे भी मन लगाकर पढ़ाई नहीं करते, तो चांदी के हाथी को बच्चों के कमरे में रखें. इससे उनकी एकाग्रता बढ़ेगी.
घर में पैसों की तंगी चल रही है, तो घर के मुख्य द्वार के सामने चांदी के हाथी को विराजित करें.लाभ होगा.
दांपत्य जीवन को सुखद बनाने के लिए चांदी के हाथी को बेडरूम में रखें.
आप चांदी की जगह अगर पीतल के हाथी को भी घर या कार्य़स्थल में रखते हैं. तो भी आपको लाभ होता है. इसके अलावा, आप पत्थर की मूर्ति को भी घर में रख सकते हैं, इससे भी आपको फायदा पहुंचता है. घर की दक्षिण और पश्चिम दिशा में भूल से भी हाथी की मूर्ति ना रखें. वरना आपके जीवन की शांति भंग हो सकती है.