Vastu for money: घर में कहां रखें तिजोरी और रुपए-पैसे? जिससे खुश हो जाएं देवी लक्ष्मी

 
Vastu for money: घर में कहां रखें तिजोरी और रुपए-पैसे? जिससे खुश हो जाएं देवी लक्ष्मी

Vastu for money: वास्तु शास्त्र में व्यक्ति के जीवन से जुड़ी अनेक जरूरी बातों का जिक्र किया गया है. जोकि व्यक्ति के जीवन में काफी महत्व रखती है. वास्तु में बताई गई बातों का यदि कोई व्यक्ति सही तरीके से पालन करता है, तो इसका व्यक्ति के जीवन पर काफी अच्छा असर देखने को मिलता है. इसी तरह से वास्तु शास्त्र में आपकी धन की तिजोरी और रुपए-पैसे के स्थान को लेकर भी कुछ एक जरूरी नियम बताए गए हैं, ऐसे में यदि आप वास्तु के अनुसार अपने घर की तिजोरी या पैसे को रखते हैं, तो इससे आपको अवश्य ही लाभ होता है और देवी लक्ष्मी जी आपसे प्रसन्न रहती हैं. तो चलिए जानते हैं….

Vastu for money: घर में कहां रखें तिजोरी और रुपए-पैसे? जिससे खुश हो जाएं देवी लक्ष्मी
Image credit:- thevocalnewshindi

घर में तिजोरी और धन रखने के लिए उचित स्थान

वास्तु के अनुसार यदि आप अपने घर की उत्तर दिशा में तिजोरी, अलमारी या फिर रुपए पैसे रखें, तो इससे आपको अवश्य ही धन का लाभ होता है और आपकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहती है.

इतना ही नहीं उपरोक्त दिशा में तिजोरी या धन रखने पर आपको माता लक्ष्मी और कुबेर देवता का आशीर्वाद मिलता है. हालांकि आपको ध्यान रखना है कि इस स्थान पर रुपए पैसे के अतिरिक्त कोई अन्य वस्तु ना रखें, अन्यथा वह अशुभ मानी जाती है.

WhatsApp Group Join Now

इसके अलावा अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए आपको हमेशा पश्चिम दिशा की ओर टॉयलेट और किचन बनवाना चाहिए, इससे आपके जीवन में धन का आगमन होता है.

Vastu for money: घर में कहां रखें तिजोरी और रुपए-पैसे? जिससे खुश हो जाएं देवी लक्ष्मी
Image credit:- thevocalnewshindi

व्यक्ति को हमेशा अपने घर की पूर्व दिशा को खाली रखना चाहिए, इस दिशा को सूर्य देव और इंद्र देवता का स्थान माना जाता है, इस स्थान पर सूर्य की किरणें पड़ने से आपके घर में हर जगह खुशहाली और धन की वृद्धि होती रहती है.

आपको अपने घर का ईशान कोण भी बेहद साफ सुथरा रखना चाहिए, इस दिशा में आप अपने घर का मंदिर बनवा सकते हैं, ऐसा करने से आपके ऊपर सभी देवी देवताओं का आशीर्वाद बना रहता है और गुरुदेव बृहस्पति भी आप पर मेहरबान रहते हैं.

ये भी पढ़ें:- अगर आपके भी हाथ में नहीं टिकता है धन, तो आजमाएं वास्तु के ये आसान टिप्स

आपको भूल से भी अपने घर की दक्षिण दिशा में शौचालय नहीं बनवाना चाहिए, ऐसा करने से आपके घर की सुख शांति हमेशा के लिए भंग हो जाती है और ऐसे स्थान को अधिक सामान से भर देने पर आपकी तरक्की भी रुक जाती है.

Share this story