Vastu For Night: रात को सोने से पहले क्यों धोने चाहिए पैर? वास्तु में बताई गई है वजह

 
Vastu For Night: रात को सोने से पहले क्यों धोने चाहिए पैर? वास्तु में बताई गई है वजह

Vastu For Night: अक्सर कुछ आदतें ऐसी हुआ करती हैं, जिनकी समझ हमें बचपन से ही दी जाती है. खाना खाने से पहले हाथ धोना, सुबह उठकर ब्रश करके ही कुछ खाना, खाने के बाद हाथ धोना इत्यादि. इन्हीं आदतों में से एक आदत है पैर धोकर सोने की आदत.

शास्त्रों के अनुसार व्यक्ति को पैर धोकर ही घर में प्रवेश करना चाहिए. इसके अलावा उसे सोने से पहले भी एक बार अपने पैर अवश्य धोने चाहिए. जो लोग शास्त्रों का अनुसरण करते हैं वह यह बात अवश्य जानते होंगे. ऐसा करने से शरीर का शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रहता है और साथ ही साथ मानसिक स्थिति भी शक्तिशाली बनती है.

ये भी पढ़े:- अगर आप भी अक्सर रात के समय धोती हैं बाल, तो सभंलिए…वरना रूष्ट हो जाएंगी लक्ष्मी माता

ज्योतिष विद्या के अनुसार भी सोने से पहले पैर धोना विशेष महत्वपूर्ण बताया गया है. तो आइए जानते हैं कि खाने से पहले, घर में प्रवेश से पहले, बाहर से आने के बाद बिस्तर पर चढ़ने से पहले या सोने से पहले पैर क्यों धोना चाहिए?

WhatsApp Group Join Now
Vastu For Night: रात को सोने से पहले क्यों धोने चाहिए पैर? वास्तु में बताई गई है वजह

शरीर के चक्रों का नियंत्रण होता है, शरीर में बनी रहती है भरपूर एनर्जी

हिंदू शास्त्रों के अनुसार शरीर के अंदर कई ऊर्जा चक्र पाए जाते हैं. जो रात को सोते समय निष्क्रिय हो जाते हैं. दरअसल पानी में कई इलेक्ट्रो मैगनेट गुण होते हैं जो शरीर में ऊर्जा बनाए रखने में सक्षम होते हैं. जब आप रात को सोने से पहले पैर को धो लेते हैं तो आपकी मानसिक भावनाएं स्थिर बनी रहती हैं.

शरीर का तापमान भी संतुलन में रहता है

माना जाता है कि जब आप अपने पैरों को धोकर सोते हैं तो आपके शरीर का तापमान भी नियंत्रित बना रहता है. शरीर की थकावट भी दूर होती है और साथ ही मानसिक शांति का भी आनंद लिया जा सकता है.

Vastu For Night: रात को सोने से पहले क्यों धोने चाहिए पैर? वास्तु में बताई गई है वजह

घर में बैक्टीरिया का नहीं होता है प्रवेश, बीमारियों से होता है बचाव

जब आप कहीं से बाहर आते हैं तो ऐसे में आपको पैर अवश्य धोने चाहिए. पैर धोने से बाहर के व्यक्ति या वायरस घर में प्रवेश नहीं करते हैं. साथ ही बिस्तर पर जाने से पहले पैर धो लेने से घर के अन्य सदस्यों को भी बैक्टीरिया का खतरा नहीं रहता है.

नकारात्मक शक्तियां भी रहती है दूर

शास्त्रों के अनुसार पैर धो लेने से नकारात्मक शक्तियां भी हमसे दूर भागती हैं. हमारे शरीर में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. सोते समय हमें गंदे सपने नहीं आते हैं. साथ ही एक अच्छी नींद हमें प्राप्त होती है. यही कारण है कि लोगों द्वारा सोने से पहले पैर धोने की सलाह दी जाती है.

Tags

Share this story