Vastu for pigeons: आपकी छत पर बना कबूतर का घोंसला आपके लिए शुभ है या अशुभ?

 
Vastu for pigeons: आपकी छत पर बना कबूतर का घोंसला आपके लिए शुभ है या अशुभ?

Vastu for pigeons: वास्तु शास्त्र एक ऐसा शास्त्र है, जो घर के सकारात्मक तथा नकारात्मक वातावरण के विषय में हमें बहुत कुछ बताता है. इस शास्त्र में घर की छोटी वस्तु से लेकर बड़ी वस्तु तक के विषय में समस्त ज्ञान वर्णित है.

यूं तो वास्तु शास्त्र में पशु और पक्षियों का विशेष महत्व बताया गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कबूतर का घर में होना शुभ होता है या अशुभ? सामान्य तौर पर कबूतर एक पक्षी है. जिसे सुख व शांति का प्रतीक माना जाता है.

हिंदू धर्म में तो इस पक्षी को शुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि कबूतर देवी लक्ष्मी का भक्त कहलाता है. लेकिन वहीं दूसरी ओर कबूतर का घर में घोंसला बनाना धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अशुभ माना जाता है. तो आइए जान लेते हैं कि वास्तु के अनुसार, घर में कबूतर या कबूतर का घोंसला होना शुभ है या अशुभ.

WhatsApp Group Join Now
Vastu for pigeons: आपकी छत पर बना कबूतर का घोंसला आपके लिए शुभ है या अशुभ?
Image Credit:- unsplash.com

यह है कबूतर से जुड़ा अशुभ संकेत

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि कबूतर आपके घर की छत, बालकनी या कहीं खिड़की पर घोंसला बना लेता है तो यह उस घर के लिए अशुभ माना जाता है. माना जाता है कि घर में घोंसला बनाने से परिवार की आर्थिक दशा खराब होती है.

साथ ही परिवार के सुख में भी विपत्तियां आती हैं. इसलिए ध्यान रखें कि कबूतर आपके घर की छत, बालकनी या अन्य जगह घोंसला ना बनाए पाए.

Vastu for pigeons: आपकी छत पर बना कबूतर का घोंसला आपके लिए शुभ है या अशुभ?
Image Credit:- unsplash.com

यह है कबूतर से जुड़ा शुभ संकेत

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आपके घर में कबूतर घोंसला नहीं बनाता है, तो आपके लिए उत्तम है. इसी के साथ यदि वह अनायास ही बिना घोंसले के आपके घर में मंडराता है तो यह शुभ संकेत माना जाता है.

ये भी पढ़ें:- रोजाना कबूतर को दाना डालने से होते हैं कई फायदे, जानकर रह जाएंगे हैरान…

ज्योतिष में कबूतर के आने से गुरु और बुध की स्थिति में प्रबलता आती है. इसके अतिरिक्त कबूतर देवी लक्ष्मी का भक्त कहलाता है ऐसे में उसका घर में आना धार्मिक दृष्टि से भी शुभ माना जाता है.

Tags

Share this story