Vastu for plant: ये पवित्र पेड़ घर में लगाने से पहले जरूर ध्यान रखें दिशा, वरना पीछा ना छोड़ेंगी बुरी बलाएं
Vastu for plant: हिंदू धर्म में केले का पेड़ काफी शुभ माना जाता है. माना जाता है कि केले में साक्षात विष्णु और लक्ष्मी का वास होता है. केले के पेड़ की पूजा करना हिंदू धर्म के प्रत्येक व्यक्ति के लिए काफी फलदायक होता है. दक्षिण भारत में केले बहुतायत उत्पन्न होते हैं. हिंदू धर्म में केले के पेड़ की विधि विधान से पूजा अर्चना भी की जाती है.
हिंदू धर्म ही नहीं बल्कि वास्तु के अनुसार भी केले का पेड़ काफी शुभ माना जाता है. हालांकि वास्तु शास्त्र में कई पेड़ पौधे शुभ और काफी लाभकारी बताए गए हैं. लेकिन केले के पेड़ का अपना एक विशेष महत्व है. जिस घर में केले की छांव होती है वहां सकारात्मक उर्जा सदा बनी रहती है.
सभी को अपने घर में केले का पेड़ जरूर लगाना चाहिए. लेकिन केले के पेड़ को लगाने से पहले वास्तुशास्त्र के इन नियमों का ध्यान अवश्य रखें.
केले का पेड़ लगाने की सही दिशा
वास्तु के अनुसार आपको अपने घर में केले का पेड़ दक्षिण पूर्व की ओर लगाना चाहिए. दक्षिण पूर्व का अर्थ है आपको केले का पेड़ आग्नेय कोण में लगाना चाहिए. यह दिशा केले के पेड़ को लगाने के लिए सर्वाधिक शुभ मानी जाती है.
केले के पेड़ को यहां भूल से ना लगाएं
वास्तु के मुताबिक आपको घर के मुख्य दरवाजे के सामने केले का पेड़ बिल्कुल नहीं लगाना चाहिए. इस स्थान पर केले का पेड़ लगाना अशुभ माना जाता है. मुख्य दरवाजे के सामने केले का पेड़ लगाने से नकारात्मकता भी आती है. इसलिए भूल से भी इस जगह पर केले का पेड़ ना लगाएं.
ये भी पढ़ें:- जीवन में पाना चाहते हैं सुख-शांति, तो नियमित तौर पर करें इन 5 पौधों की पूजा
केले के पेड़ की नियमित रूप से करें सेवा
वास्तु के मुताबिक केले का पेड़ काफी शुभ माना जाता है. यदि आप नियमित रूप से केले के पेड़ में पानी देते हैं साथ ही इसके पत्तों को कभी सूखने नहीं देते हैं तो यह आपके जीवन में तरक्की और सफलता का मार्ग प्रशस्त करेगा. इसके अलावा आप हिंदू धर्म में केले के पेड़ की गुरुवार के दिन विधि विधान से पूजा भी कर सकते हैं जिसका अतिरिक्त विशेष लाभ प्राप्त होता है.