Vastu For Plants: सजावट के दौरान घर में किस तरह के फूलों का करें इस्तेमाल? असली या नकली!

 
Vastu For Plants: सजावट के दौरान घर में किस तरह के फूलों का करें इस्तेमाल? असली या नकली!

Vastu For Plants: वास्तु शास्त्र का प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में विशेष महत्व है. हर व्यक्ति अपने जीवन में सफलता के उच्च शिखर पर पहुंचना चाहता है. लेकिन कई बार जाने अनजाने में की गई गलतियां उसकी तरक्की में बाधा बन जाती है. ऐसे में वास्तु के नियमों को मानना प्रत्येक व्यक्ति के लिए जरूरी है. हमारे आज के इस लेख में हम आपको यह बताएंगे अगर आप घर की सजावट के दौरान फूलों का इस्तेमाल करते हैं.

ये भी पढ़े:- शिव जी को बेहद प्रिय हैं ये 5 फूल, सावन में चढ़ाने मात्र से घर आयेंगी खुशियां

तो वास्तु के अनुसार आपको असली या नकली किन फूलों से घर की सजावट करनी चाहिए? चलिए जानते हैं…फूल घर की शोभा को बढ़ा देते हैं. फूलों से की गई सजावट हर व्यक्ति का मन मोह लेती है. ऐसे में व्यक्ति घर या कमरे की सजावट के दौरान फूलों का इस्तेमाल करता है.

WhatsApp Group Join Now
Vastu For Plants: सजावट के दौरान घर में किस तरह के फूलों का करें इस्तेमाल? असली या नकली!

वास्तु के अनुसार सजावट के दौरान भूल से भी ना करें इन फूलों का इस्तेमाल

वास्तु की मानें, तो यदि आप घर की सजावट नकली फूलों से करते हैं, तो यह आपके घर में गंभीर बीमारियों को न्योता देती है.

इतना ही नहीं और सूखे हुए फूल घर में रखने से घर में वास्तु दोष बढ़ता है.

घर की सजावट के दौरान नकली फूलों का इस्तेमाल करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है.

इतना ही नहीं अगर आप घर के सजावट करते समय नकली फूल इस्तेमाल करते हैं, आपके घर में आपसी मतभेद और लड़ाई झगड़ा होने की संभावना बढ़ जाती है.

तो वही घर में सूखे हुए फूल रखने से घर की महिलाएं मानसिक तनाव का शिकार होती हैं. और घर के सदस्यों में चिड़चिड़ापन बढ़ जाता है.

घर में नकली फूल होने पर के सदस्यों में झूठी शान शौकत और दिखावे की भावना उत्पन्न होने लगती है.

Tags

Share this story