Vastu for positive life: घर-परिवार के झगड़ों को झट से दूर कर देता है कपूर का ये खास उपाय

 
Vastu for positive life: घर-परिवार के झगड़ों को झट से दूर कर देता है कपूर का ये खास उपाय

Vastu for positive life: किसी भी व्यक्ति के जीवन में परिवार उसकी सबसे बड़ी ताकत होती है. यही कारण है कि इस संसार में अपने परिवार से बढ़कर किसी के लिए कुछ नहीं होता है. जीवनपर्यंत व्यक्ति अपने परिवार की खुशियों के लिए प्रयास करता है. महंगी लग्ज़री जीवनशैली देने का प्रयास करता है. लेकिन अक्सर तमाम भौतिक सुख होने के बावजूद भी परिवार में खुशियों का अभाव रहता है.

इसके पीछे का मुख्य कारक घर की नकारात्मक शक्तियां हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में खुशियां व उत्साह बरकरार रखने के लिए घर में सकारात्मकता का होना परम आवश्यक है. लेकिन जब घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार हो जाता है. तब इस संचार को रोकने के लिए कुछ कारगर उपाय किए जाने जरूरी होते हैं.

WhatsApp Group Join Now

दरअसल, वास्तु शास्त्र में यूं तो कई सारी चीजों से बड़े बड़े उपाय बता दिए जाते हैं. उसी प्रकार घर के क्लेशों, लड़ाई झगड़ों, आपसी मतभेदों को दूर करने के लिए कपूर से जुड़े कुछ उपाय बताए गए हैं. इन उपायों को अपनाकर आप भी अपने घर में खुशियां ला सकते हैं. तो आइए जानते हैं कपूर से जुड़े ये कारगर उपाय.

Vastu for positive life: घर-परिवार के झगड़ों को झट से दूर कर देता है कपूर का ये खास उपाय

कपूर का यह उपाय दूर करेगा रिश्तों का तनाव

एक परिवार का आधार होते हैं पति पत्नी. उनके वर्तमान से ही भविष्य की नींव तैयार होती है. ऐसे में उनका जीवन खुशहाली से व्यतीत करना बेहद जरूरी होता है. दोनों ही एक दूसरे के पूरक होते हैं. आपसी झगड़ा इनके रिश्ते को खराब कर सकता है.

लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी अगर दांपत्य जीवन का झगड़ा कम नहीं हो रहा है तो आप रात को सोने से पहले अपने कमरे में एक कपूर जरूर जलाएं. रोजाना कपूर को कमरे में जलाकर रखने से कमरा सुगंधित भी होगा और आपके रिश्ते में भी शांति आएगी.

Vastu for positive life: घर-परिवार के झगड़ों को झट से दूर कर देता है कपूर का ये खास उपाय

कपूर का यह उपाय परिवार में बढ़ाएगा मेलजोल

यदि आपके परिवार के सदस्यों में आपसी मतभेद बना रहता है. इसके अलावा परिवार को आर्थिक समस्याओं ने घेर रखा है तो आप कपूर का यह उपाय अपना सकते हैं. इस उपाय में आपको प्रति शाम पूजा व आरती के बाद कपूर जलाकर पूरे घर में दिखाना चाहिए. इससे घर की नकारात्मकता का समापन होता है.

ये भी पढ़ें:- कपूर का इस तरह से करें इस्तेमाल, दूर होंगी धन से जुड़ी सारी दिक्कतें

रसोई में जलाकर रखें कपूर भरे रहेंगे भंडार

घर की सुख व समृद्धि को बनाए रखने के लिए कपूर से जुड़ा यह उपाय आपके लिए बेहद कारगर साबित हो सकता है. इस उपाय में आप रात को सोने से पहले लेकिन सभी सदस्यों के खाना खाने के बाद, किसी चांदी की कटोरी में कपूर जलाएं और इसे रसोई घर में रख दें. इससे घर में बरकत बनी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह लेख पूर्णता पौराणिक कथाओं और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. इसमें मौजूद सूचनाएं, तथ्यों और जानकारी के लिए The Vocal News जिम्मेदार नहीं है.

Tags

Share this story