Vastu For Shanidev: आपके जूते-चप्पल भी दिला सकते हैं आपको शनि के प्रकोप से छुटकारा, केवल करें ये एक काम
Vastu For Shanidev: ज्योतिष शास्त्र कई प्रकार के दोषों को दूर करने का उपाय बताता है. दोषों को दूर करने के उपायों में जूते और चप्पल से जुड़ा भी एक उपाय है. जो कि अधिकतर शनि दोष को दूर करने के लिए अपनाया जाता है. जूते और चप्पल जो आपके व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ बताते हैं. आपके शनि दोष को दूर करने में एक टोटके के रूप में भी काम आ सकते हैं.
ये भी पढ़े:- अगर आपके भी घर में उल्टे पड़े रहते हैं जूते चप्पल, तो हो जाएं सावधान! शनिदेव हो सकते हैं क्रोधित…
दरअसल जीवन में कई लोग शनि दोष से परेशान रहते हैं.इस दोष के चलते उन्हें अपने जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में ज्योतिष शास्त्र में जूते और चप्पल का एक टोटका बताया गया है जो शनि दोष को दूर करने में सहायक साबित होता है.
यदि आपकी शनि दोष से पीड़ित है तो जूते और चप्पल से जुड़ा यह उपाय जरूर अपनाएं
फटे जूते पहन कर घर से बाहर ना निकले
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि आप घर से फटे जूते पहनकर निकलते हैं तो यह अशुभ संकेत माना जाता है. फटे जूते पहनना जीवन में आर्थिक समस्याओं का कारण बनता है. साथ ही आपका कोई भी कार्य शुभ तरीके से पूरा नहीं हो पाता है.
शनिवार के दिन जूते चप्पल ना खरीदें
यदि आपकी कुंडली में शनि की साढ़ेसाती या शनि का दोष चल रहा है तो भूल से भी शनिवार के दिन जूते चप्पल ना खरीदें. यदि आप शनिवार के दिन चमड़े के जूते खरीदते हैं तो असफलता आपके इर्द-गिर्द मंडराती रही. आपको आर्थिक रूप से काफी समस्याओं का सामना भी करना पड़ेगा.
शनिवार को जूते चप्पलों का दान करें
यदि आप ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि दोष से छुटकारा चाहते हैं शनिवार के दिन जरूरतमंदों को जूते या चप्पलों का दान करें. किसी गरीब को काले जूते दान करने से आपके दोस्त से जुड़ी समस्याओं का निदान हो सकता है.
शनिदेव को करिए प्रसन्न
यदि आप शनि दोष से छुटकारा पाना चाहते हैं तो यह आसान सा टोटका भी अपना सकते हैं. शनिवार के दिन आप हनुमान जी के मंदिर में जाएं और अपनी चप्पल वहीं पर छोड़ आएं. इस टोटके से शनिदेव की कृपा बनी रहती है और शनि दोष की समस्याएं भी समाप्त होने लगती है.