Vastu For Success: घर की सजावट के दौरान वास्तु में बताई इन चीजों का करें इस्तेमाल, दूर होगी सारी नकारात्मकता

 
Vastu For Success: घर की सजावट के दौरान वास्तु में बताई इन चीजों का करें इस्तेमाल, दूर होगी सारी नकारात्मकता

Vastu For Success: आपने वास्तु शास्त्र के विषय में तो काफी सुना होगा. दरअसल, वास्तु शास्त्र एक ऐसा शास्त्र है जो लोगों के जीवन में सकारात्मकता बनाए रखता है. जिन लोगों के घर में वास्तु शास्त्र के नियमों का पालन किया जाता है वहां हमेशा सुख व समृद्धि बनी रहती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार दिशाओं, घर में लगी वस्तुओं तथा अन्य चीजों से जुड़े कई नियम बताए हैं.

ये भी पढ़े:- घर के ड्राइंग रूम को सजाने से पहले जरूर जान लें वास्तु के ये नियम

इन्हीं नियमों में कुछ जानवरों को घर में लाने से या इनकी तस्वीर घर में लगाने से आपको सुख व समृद्धि की प्राप्ति अवश्य होगी. दरअसल, अधिकतर लोगों को जानवरों अथवा जीव-जंतुओं को घर में पालना काफी शौक होता है. लेकिन अगर आप वास्तु शास्त्र में बताए गए इन जीव जंतुओं को घर में लाते हैं तो आपके जीवन में शुभ तथा आनंद का संगम बना रहता है.

WhatsApp Group Join Now
Vastu For Success: घर की सजावट के दौरान वास्तु में बताई इन चीजों का करें इस्तेमाल, दूर होगी सारी नकारात्मकता

हाथी के आने से आती हैं माता लक्ष्मी भी

वास्तु शास्त्र में हाथी को धन और ऐश्वर्य का प्रतीक माना जाता है. माता लक्ष्मी जी का वाहन हाथी माना जाता है. हाथी को पालना तो हर किसी के लिए संभव नहीं है लेकिन जो लोग हाथी की तस्वीर या मिट्टी अपने घर में लगाते हैं. उनके घर में माता स्वयं निवास करती हैं.

Vastu For Success: घर की सजावट के दौरान वास्तु में बताई इन चीजों का करें इस्तेमाल, दूर होगी सारी नकारात्मकता

कछुआ भी होता है लाभकारी

वास्तु शास्त्र के अनुसार, समुद्र की ज्यादातर चीजों जैसे शंख, कौड़ी और कछुआ आदि मां लक्ष्मी से जुड़े माने जाते हैं. इतना ही नहीं कछुए को विष्णु जी का अवतार भी माना जाता है. आजकल मार्केट में कछुए की कई सारी आकृतियों वाली मूर्ति मिलती है. आप उन्हें घर ला सकते हैं. लेकिन इसे घर में उत्तर दिशा में ही रखना चहिए. घर के मंदिर में इसको रखने से कभी धन की कमी नहीं होती है.

Vastu For Success: घर की सजावट के दौरान वास्तु में बताई इन चीजों का करें इस्तेमाल, दूर होगी सारी नकारात्मकता

मछली भी होती है बेहद ख़ास

वास्तु शास्त्र में मछली को भी बहुत खास माना जाता है. अधिकतर लोग अपने घरों में फिश एक्वेरियम भी रखते हैं. यह भी आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है. इसी के साथ मछली की तस्वीरें या मूर्तियां भी आपके जीवन में सुख व आनंद बरसाती हैं.

Tags

Share this story