Vastu for mandir: अपने पूजा घर में आज ही बनाएं ये शुभ निशान, देवी लक्ष्मी होंगी मेहरबान
Vastu for mandir: वर्तमान समय में हर कोई धनवान बनना चाहता है. हर व्यक्ति चाहता है कि उसकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ और संपन्न हो. जिसके लिए वह हर सार्थक प्रयास करता है.
लेकिन यदि विभिन्न उपायों के बावजूद भी आप धन की कमी, नौकरी में पदोन्नति, अतिरिक्त खर्चों से जुड़ी परेशानियों से घिरे हुए हैं. तो आपको घर के मंदिर में शुभ चिन्ह बनाने चाहिए.
दरअसल, हिंदू धर्म में मंदिर में कुछ शुभ निशान बनाना अत्यंत लाभकारी माना जाता है. यह शुभ निशान आर्थिक संकट को दूर करने और धन की समस्याओं को दूर करने में लाभकारी साबित होते हैं.
साथ ही इन चिन्हों को हिंदू धर्म में अत्यंत शुभ भी माना जाता है. आइए इन शुभ पंच चिन्हों के बारे में आगे जानते हैं. आप इन चिन्हों को मंदिर के पास रंग से बनाएं. इससे चिन्हों की छाप स्थाई रूप से बन जाती है.
स्वास्तिक का चिन्ह
हिंदू धर्म में स्वास्तिक का चिन्ह अत्यंत शुभ माना जाता है. अधिकतर हर हिंदू पूजा में स्वास्तिक का चिन्ह बनाया जाता है. इस चिन्ह को मंदिर में बनाना भी अत्यंत शुभ माना जाता है. अतः आप अपने मंदिर घर में हल्दी से स्वास्तिक का चिन्ह अवश्य बनाएं.
ओम का चिन्ह
ओम का चिन्ह सनातन धर्म का प्रतीक है. यह चिन्ह नकारात्मकता को दूर करता है और सकारात्मकता का संचार करता है. आप अपने घर के मंदिर में केसर या चंदन से ओम का चिन्ह अवश्य बनाएं.
श्री एवं मंगल कलश का चिन्ह
यह चिन्ह माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. इस चिन्ह को मंदिर में बनाना अत्यंत शुभ माना जाता है. आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने में यह चिन्ह अत्यंत लाभकारी साबित होता है. मंगल कलश सुख और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. इस चिन्ह को मंदिर में अवश्य बनाएं.
पद्म का चिन्ह
यह चिन्ह श्रीहरी और लक्ष्मी जी का प्रिय प्रतीक है. पूजा घर में अष्टदल कमल का फूल बनाना अत्यंत शुभ माना जाता है. इस चिन्ह को मंदिर में बनाने से श्री हरी और लक्ष्मी जी की कृपा सदा आप पर बनी रहेगी.
ये भी पढ़ें:- देवी लक्ष्मी के ये मंदिर हैं बेहद अद्भुत, दर्शन मात्र से हर कष्ट होता है दूर
माता लक्ष्मी के पद चिन्ह
हिंदू धर्म के मंदिरों में माता लक्ष्मी के पद चिन्हों को रखना अत्यंत शुभ माना जाता है. जो लोग धन की समस्याओं से परेशान रहते हैं उन्हें माता लक्ष्मी की कृपा का पात्र बनना अत्यंत आवश्यक हो जाता है. ऐसे में घर के मंदिर में माता लक्ष्मी के पद चिन्हों को अवश्य बनाएं.