Vastu for temple: घर के मंदिर में भूल से भी ना रखें ऐसी मूर्तियां, वरना हमेशा के लिए रूठ जाएंगे भगवान जी
Vastu for temple: वास्तु शास्त्र का हमारे जीवन में विशेष महत्व है, लेकिन कई बार वास्तु में बताए गए नियमों की अनदेखी करने से व्यक्ति के जीवन में उसे अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इतना ही नहीं, जो व्यक्ति वास्तु में बताए गए नियमों का उचित तरीके से पालन नहीं करता है, उसको भी जीवन में हर काम में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसी तरह से वास्तु में आपके घर या घर के मंदिर में किस तरह की मूर्तियां मौजूद होने पर आपको वास्तु दोष झेलना पड़ सकता है, इसके बारे में जानेंगे. वास्तु के मुताबिक यदि आप अपने घर में उपरोक्त मूर्तियों के अलावा अन्य मूर्तियों पर रखते हैं, तो इससे भी आपको जीवन में इसका शुभ लाभ प्राप्त होता है.
वास्तु शास्त्र में आपके मंदिर से जुड़े विशेष नियमों के बारे में भी बताया गया है, जिनके बारे में जाने बिना आपको अपने घर में मंदिर की स्थापना नहीं करनी चाहिए. तो चलिए जानते हैं…
वास्तु के अनुसार ऐसा हो घर का मंदिर
वास्तु शास्त्र की मानें तो आपको कभी भी अपने घर के मंदिर में टूटी फूटी चीजों को नहीं रखना चाहिए.
कभी भी घर के मंदिर को सूना नहीं रहने देना चाहिए आपको वहां सुबह-शाम दीपक अवश्य जलाना चाहिए.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक आपको अपने घर में गणेश जी की केवल एक ही मूर्ति रखनी चाहिए और उनकी बाईं तरफ माता लक्ष्मी को बैठाना चाहिए.
भूल से भी कभी बिना स्नान किए मंदिर को नहीं छूना चाहिए. आपको घर के मंदिर में माता लक्ष्मी की मूर्ति को हमेशा बैठी हुई अवस्था में ही रखना चाहिए.
अपने घर में खड़ी हुई लक्ष्मी माता की तस्वीर रखते हैं, तो इससे वह जल्द ही आपके घर से चली जाती हैं.
आपको अपने घर के मंदिर में हमेशा बैठे हुए गणेश जी को स्थापित करना चाहिए.और कभी भी पीओपी से बनी हुई गणेश जी की मूर्तियां या नाचते हुए गणेश जी की मूर्ति घर में नहीं रखनी चाहिए.
आप अपने घर के मंदिर में बैठे हुए हनुमान जी की भी तस्वीर लगा सकते हैं, इससे आपके घर में परिवारिक क्लेश कम होते हैं.
आपको अपने घर के मंदिर में राम दरबार की तस्वीर अवश्य लगानी चाहिए, इससे आपका परिवारिक जीवन सुखमय व्यतीत होता है.
भूल से भी अपने घर के मंदिर में आपको मरे हुए लोगों की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए, मृतक परिजनों की पूजा करने से घर में वास्तु दोष बढ़ता है. आपको हमेशा पितृपक्ष के दौरान ही मृत परिजनों की पूजा करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें:- घर के मंदिर में रखी ये चीजें भी हो सकती है आपकी तरक्की में रुकावट, आज ही हटाएं
घर के मंदिर में आपको हमेशा छोटा शिवलिंग रखना चाहिए और नियमित तौर पर उसे जल देना चाहिए.
अपने घर के मंदिर में आपको भूल से भी काली माता, शनिदेव और राहु केतु इत्यादि की मूर्तियां नहीं रखनी चाहिए, और ना ही किसी देवता की उग्र स्वभाव वाली मूर्ति को रखना चाहिए. इससे आपके जीवन में संकट बढ़ता है.