Vastu for tulsi plants: कौन-सी तुलसी घर पर लगाने से प्रसन्न होती हैं देवी लक्ष्मी? और कराती हैं धन की वर्षा
Vastu for tulsi plants: हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा काफी पवित्र और पूजनीय माना गया है. माना जाता है कि तुलसी में देवी लक्ष्मी का वास होता है. यही कारण है कि घर के आंगन में अधिकतर लोगों के यहां तुलसी का पौधा देखने को मिलता है. तुलसी के पौधे की नियमित तौर पर पूजा इत्यादि करने से ना केवल देवी लक्ष्मी बल्कि आपको श्री हरि का भी विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि तुलसी का पौधा भी कई प्रकार का होता है. ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको ये बताने वाले हैं कि घर के आंगन में कौन सी तुलसी लगाने से आपको विष्णु जी संग देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. तो चलिए जानते हैं….
कौन-सी तुलसी घर के आंगन में लगाने से होता है लाभ
जैसा कि विदित है कि अधिकांश लोगों को ये मालूम है कि तुलसी दो प्रकार की होती है, रामा और श्यामा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि तुलसी प्रमुख रूप से चार प्रकार की होती हैं. जिनके बारे में आगे हम आपको बताने वाले हैं.
क्योंकि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जिस भी व्यक्ति के घर में तुलसी का पौधा होता है, उस घर में सदा सुख, शांति बनी रहती है. आगे हम तुलसी के चारों प्रकार के बारे में जानेंगे.
तुलसी के प्रकार की बात करें तो रामा और श्यामा के अलावा कपूर औऱ वन नामक तुलसी भी होती है. जिस तरह से रामा तुलसी की पत्तियां हरी और मीठी होती हैं, औऱ इसे उज्ज्वल व भाग्यशाली तुलसी के नाम से भी जाना जाता है. इस तुलसी को घर के आंगन में लगाने से व्यक्ति के ऊपर सदा देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
इसके अलावा, बात करें श्यामा तुलसी की, तो श्यामा तुलसी की पत्तियां बैंगनी रंग की ज्यादा होती हैं. जिसे कृष्ण की तुलसी के नाम से भी जाना जाता है. इस तुलसी का आयुर्वेद की दृष्टि से विशेष महत्व है.
अब हम बात करेंगे वन तुलसी की, जिसका इस्तेमाल अधिकांश तौर पर औषधि बनाने के लिए किया जाता है. इस तुलसी के फूल बेहद खुशबूदार औऱ अनेक रंगों में पाए जाते हैं. जोकि रंग में सफेद, बैंगनी औऱ गुलाबी होते हैं.
कपूर तुलसी का प्रयोग भी गंभीर रोगों के इलाज में किया जाता है. जिसकी खुशबू सूंघकर कीड़े-मकोड़े तुंरत भाग जाते हैं, ये तुलसी अन्य की तुलना में जल्दी खिल जाती है, हालांकि ये ऊंचाई में काफी छोटी होती है.
ये भी पढ़ें:- तुलसी का पौधा घर में इस स्थान पर रखने से होगा लाभ, जानिए…
हालांकि घरों में अधिकतर रामा और श्यामा तुलसी के पौधे को ही लगाना शुभ माना जाता है. जिसे आप घर की पूर्व दिशा में या उत्तर पूर्व दिशा में भी लगा सकते हैं. जोकि आपको विशेष लाभ देती है.