Vastu For Wealth: घर से हमेशा के लिए दूर हो जाएगी नकारात्मकता, बस करना होगा ये एक काम
Vastu For Wealth: कहा जाता है कि मेहनत का परिणाम हमेशा आपको खुश करने वाला होता है. हालांकि आज दुनियाभर में लोग पैसा कमाने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं. लेकिन अक्सर जब कड़ी मेहनत के बाद भी आपको फल नहीं मिलता तब आपका मन टूट जाता है. आखिर मेहनत के बाद भी धन ना मिलने के पीछे का कारण क्या हो सकता है?
दरअसल, धन कमाने के लिए मेहनत हर कोई करता है. लेकिन अक्सर कुछ लोगों के जीवन तथा घर में मौजूद वास्तु दोष उनकी मेहनत में बांधा बनते हैं. घर में वास्तु दोष होने से आपका पैसा बचना मुश्किल होता है साथ ही व्यर्थ के कामों में धन खर्च होता है. ऐसे में आप अपने घर में वास्तु शास्त्र से जुड़ें इन उपायों को जरूर अपनाएं.
इन उपायों में घर के वास्तु दोष को दूर करने के लिए आप कुछ वस्तुएं घर में लेकर आएं
चांदी या पीतल का हाथी
वास्तु शास्त्र में हाथी को ऐश्वर्य का प्रतीक माना जाता है. माना जाता है हाथी को घर में लाने से माता लक्ष्मी का भी निवास होता है साथ ही राहु दोष से मुक्ति भी मिलती है. अतः आप घर में चांदी या पीतल के बने हाथी की मूर्ति को अवश्य रखें.
पानी से भरी हुई सुराही
वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको घर के उत्तर दिशा में पानी से भरी सुराही अवश्य रखें. सुराही के स्थान पर आप छोटा मिट्टी का घड़ा भी रख सकते हैं. लेकिन ध्यान रहें कि घड़ा भी पानी से भरा होना चाहिए.
चांदी, पीतल या तांबे का पिरामिड
वास्तु दोष को दूर करने में पिरामिड काफी अच्छा माना जाता है. वास्तु शास्त्र में पिरामिड का खास महत्व है. इस प्रकार आप चांदी, पीतल या तांबे धातु का बना पिरामिड अपने घर ला सकते हैं. यह उपाय आपकी आर्थिक तंगी को दूर करने में बेहद कारगर साबित होगा.
चांदी या पीतल की मछली
वास्तु शास्त्र के अनुसार आप घर में चांदी या पीतल की मछली भी रख सकते हैं. घर में चांदी या पीतल की मछली रखने से आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलता है. साथ ही सुख व समृद्धि बनी रहती है. घर में जब आप चांदी या पीतल की मछली लेकर आएं तो इसे घर की उत्तर पूर्व दिशा की ओर रखें.
हनुमान जी की पंचमुखी मूर्ति
हनुमान जी तो संकटनाशक हैं, जिनके स्मरण मात्र से ही हर संकट दूर हो जाता है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार हनुमान जी कलयुग के अमर देवता हैं. वहीं वास्तु शास्त्र के अनुसार हनुमान जी की पंचमुखी मूर्ति घर में लाने से आपके सभी आर्थिक संकट दूर होना शुरू हो जाएंगे. आर्थिक समृद्धि व कल्याण होगा. ध्यान रखें कि हनुमान जी की यह तस्वीर आप हमेशा दक्षिण पश्चिम दिशा की ओर ही लगाएं.
ये भी पढ़ें:- हिंदू धर्म के अनुसार घर में वास्तु दोष का होना माना जाता है खराब
मां लक्ष्मी और कुबेर की मूर्ति या तस्वीर
हिंदू धर्म में माता लक्ष्मी और कुबेर जी को धन का देवी देवता माना गया है. धन प्राप्ति के लिए हर कोई इन्हीं दोनों की पूजा अर्चना करता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार भी आप घर में मां लक्ष्मी और कुबेर की मूर्ति या तस्वीर लगाएंगे तो आपके सारे संकर दूर हो जाएंगे.