Vastu plant: भोलेनाथ को बेहद प्रिय है ये पौधा, लगाते ही बरसने लगती है कृपा

 
Vastu plant: भोलेनाथ को बेहद प्रिय है ये पौधा, लगाते ही बरसने लगती है कृपा

Vastu plant: भारत देश में पीपल, नीम, आम, परिजात और पलाश जैसे वृक्षों के साथ ही बिल्व का वृक्ष भी बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. देश के अन्य वृक्षों की तरह ही इसका बहुत अधिक सम्मान है.

बिल्व वृक्ष मुख्य रूप से हिंदू धर्म में भगवान शिव की आराधना से जुड़ा हुआ है. भगवान शिव की पूजा में बिल्व के पत्तों का मुख्य रूप से उपयोग किया जाता है. माना जाता है कि बिल्व के पत्ते भगवान शिव को बेहद प्रिय होते हैं.

वास्तु शास्त्र के अनुसार भी कई सारे पेड़ों को लाभकारी माना जाता है. इसी क्रम में बिल्व का वृक्ष भी बेहद लाभकारी और महत्वपूर्ण माना जाता है.

बिल्व के वृक्ष पर माता लक्ष्मी का वास माना जाता है. यही कारण है कि यह वृक्ष शिव जी को बेहद प्रिय होता है. इसके अलावा इस वृक्ष के उपायों भी बेहद कारगर साबित होते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Vastu plant: भोलेनाथ को बेहद प्रिय है ये पौधा, लगाते ही बरसने लगती है कृपा
Imagecredit:- thevocalnewshindi

तो आइए जानते हैं बिल्व वृक्ष के कुछ खास उपाय..

वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आप शुभ मुहूर्त के अंतर्गत बिल्व वृक्ष की जड़ को लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रखते हैं तो आपको धन का विशेष लाभ मिलेगा.

इसके अलावा वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा माना जाता है कि बिल्व के वृक्ष को लगाने से वंश की वृद्धि होती है. यदि आप इस वृक्ष को कांट देते हैं तो आपको वंश वृद्धि रुक सकती है.

इसके अलावा बिल्व वृक्ष की सेवा करने से पित्र पक्ष को भी संतुष्टि मिलती है. माना जाता है कि बिल्व वृक्ष को पानी से सींचने से पितृ तृप्त होते हैं. आपको उनका विशेष आशीर्वाद ही प्राप्त होता है.

ये भी पढ़ें:- घर की उत्तर दिशा में लगाएं ये पौधा, करियर में लग जाएंगे चार-चांद

माना जाता है कि यदि आप बिल्व वृक्ष के पेड़ को और आक के पेड़ को एक साथ लगाते हैं तो माता लक्ष्मी व भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है. साथ ही आपके जीवन में सुख व संपदा बनी रहती है.

Tags

Share this story