Vastu summer tips for tulsi: भीषण गर्मी में भी तुलसी रहेगी हरी-भरी, केवल करें ये काम…
Vastu summer tips for tulsi: तुलसी का पौधा हिंदू धर्म में एक विशेष स्थान रखता है. तुलसी में साक्षात देवी लक्ष्मी का निवास होता है. जिसकी नित्य पूजा करने पर व्यक्ति के जीवन में सदा लक्ष्मी-नारायण की कृपा बनी रहती है. तुलसी का पौधा हिंदू धर्म को मनाने वाले अधिकतर व्यक्तियों को घर के आंगन में लगा होता है. जिसको नियमित तौर पर पानी और पूजा करने पर आपको तुलसी माता का आशीर्वाद मिलता है.
ये भी पढ़े:- तुलसी की सूखी पत्तियों से भी घर में हो सकता है देवी लक्ष्मी का आगमन
तुलसी माता को देवी का दर्जा दिया गया है. जिनको प्रसन्न करने पर आपको श्री हरि की कृपा बरसती है. लेकिन अक्सर देखा गया है कि गर्मी के मौसम में तुलसी सूख जाया करती है. ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको तुलसी के सूख जाने पर उचित उपाय बताने जा रहे हैं. जिनको करने के बाद आप तुलसी को सूखने से बचा सकते हैं. साथ ही लक्ष्मी जी की कृपा भी पा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं….
तुलसी का पौधा गर्मी में सूखने से बचाने के लिए करें ये उपाय
भीषण गर्मी में धूप के प्रकोप से तुलसी को बचाने के लिए उसे घर में ऐसे स्थान पर रखें. जहां पौधे पर सीधी धूप न पड़ने पाए.
इसके साथ ही तुलसी के पौधे पर लाल रंग की चुनरी डाल दें. इससे तुलसी मुरझाने से बच जाती है.
गर्मी के मौसम में तुलसी को सूखने से बचाने के लिए उसकी मिट्टी में थोड़ा सा कच्चा दूध मिला दें. इससे पौधे में नमी बनी रहेगी.
तुलसी का पौधा लगाते समय गमले में नारियल का रेशा लगाने से भी तुलसी का पौधा नमदार रहता है.
तुलसी में जब मंजरी आए, तब उसे दुबारा पौधे की मिट्टी में गाड़कर बीज की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे भी तुलसी हरी-भरी रहती है.
अगर आप तुलसी के पौधे में गोबर की खाद डाल दें, तो इससे भी तुलसी जल्दी सूखती नहीं है.