Vastu tips for bedroom: चाहते हैं अपने दांपत्य जीवन में सुख-शांति, तो बेडरूम में अपनाएं वास्तु के ये उपाय...

 
Vastu tips for bedroom: चाहते हैं अपने दांपत्य जीवन में सुख-शांति, तो बेडरूम में अपनाएं वास्तु के ये उपाय...

Vastu tips for bedroom: वास्तु शास्त्र एक ऐसा शास्त्र है. जिसके नियमों का पालन करके हम अपने जीवन को सुगम व सुखमय बना सकते हैं.

लेकिन यदि हम वास्तु के नियमों के विपरीत क्रियाकलाप करते हैं. तो हमें अपने जीवन में कई विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है.

आइये आज हम आपको बताते हैं कि वास्तु के अनुसार आपका बेडरूम कैसा होना चाहिए.

https://youtu.be/g9ETuaYyzwM

बेडरूम के लिए वास्तु टिप्स

खिड़कियां

सोते वक्त अपने पीछे कभी भी खिड़की खोलकर न सोएं.

दरवाजे

अगर इस्तेमाल में न हो तो अटैच बाथरूम के दरवाजे को बंद रखें. और यदि बेडरूम का दरवाजा चर-चर की आवाज कर रहा हो तो उसे शीघ्र सही कराएं.

WhatsApp Group Join Now

ड्रेसिंग टेबिल किस दिशा में होनी चाहिए?

वास्तु के अनुसार बेडरूम के पास ड्रेसिंग टेबिल रखी जा सकती है. क्योंकि जब व्यक्ति सोता है तो शीशा शरीर को प्रतिबिंबित नहीं करता है.

यदि आइना बेड के सामने हो तो उसे पर्दे से ढक कर भी रखा जा सकता है. वास्तु के अनुसार पश्चिम दिशा के बेड के लिए ड्रेसिंग टेबिल को उत्तर, दक्षिण या पूर्व की दीवार के साथ रखें.

यदि बेडरूम उत्तर की दिशा में है तो ड्रेसिंग टेबिल को उत्तर/उत्तर पश्चिम में रखें इसे कभी भी दक्षिण-पूर्व या दक्षिण-पश्चिम में न रखें.

ये भी पढ़ें:- Vastu Tips For Positive Energy In Home: घर की शांति हो चुकी है भंग, तो सकारात्मक ऊर्जा पाने के लिए अपनाएं वास्तु की ये शानदार टिप्स…

नकारात्मक ऊर्जा को बाहर जाने दें...

फर्श को एक बार सप्ताह में, समुद्री नमक को पानी में घोलकर साफ करें इससे नकारात्मक ऊर्जा बाहर हो जाती है.

बेडबॉक्स

अपने बेड के नीचे या बेड बॉक्स में अस्त व्यस्त सामान न रखें. यदि आपके पास बेड बॉक्स की व्यवस्था है तो उसे सही ढंग से रखें.

बेड बॉक्स में कोई भी टूटा फूटा या फिर खराब सामान रखने से बचें वास्तु के अनुसार आप अपने बेड बॉक्स में जो भी रखते है. उसका सीधा प्रभाव आपकी नींद पर पड़ता है.

मैट्रेस का प्रकार

बेडरूम में डबल बेड पर भी सिंगल मैट्रेस बिछायें खासकर तब जब यह किसी कपल का बेडरूम हो.

बैड कवर

हल्के रंग के बेड सीट जैसे गुलाबी, पर्पल , सफेद या ब्राऊन होने चाहिए काले नीले या ज्यामितीय डिजाइन वाले बेडसीट से बचें.

अलमारी रखने का स्थान

यदि आपके पास अलमीरा है. तो उसे दक्षिण पूर्व की दिशा में लगाना चाहिए और यदि आपको नकद पैसे या आभूषण रखने हों तो उत्तर दिशा में रखने चाहिए क्योंकि यह स्थान कुबेर का स्थान माना जाता है.

Tags

Share this story