Vastu Tips for birds: गर्मी के मौसम में पक्षियों को इस तरह से डालें दाना-पानी, दूर होगा वास्तु दोष....
Apr 13, 2022, 16:44 IST
Vastu Tips for birds: जब किसी व्यक्ति के घर में वास्तु दोष होता है. तो उसे तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ता है. घर में नकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. मन शांत नहीं रहता.
पक्षियों को दाना डालना व पानी पिलाना अत्यंत शुभ और परोपकारी कार्य माना जाता है. गर्मी का मौसम चल रहा है धूप बहुत तेज हो रही है. ऐसे में सभी सजीव जीव-जंतुओं को कठिनाई का सामना करना पड़ता है.
आइये आज हम आपको बताते हैं. कि पक्षी को दाना डालने और गर्मी के मौसम में पानी पिलाने से आपको कितना प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष लाभ होता है.
पक्षियों को दाना-पानी डालने के फायदे
- अगर किसी व्यक्ति के ग्रहों की चाल ठीक नहीं चल रही है. तो पक्षियों को दाना डालने से गृहों के अनिष्ट फल से निजाद मिलेगा.
- अगर आप पर चन्द्र का दुष्प्रभाव है तो पक्षियों को चावल डालें, लाभ होगा.
- अगर आपको बुध ग्रह तंग कर रहा है तो पक्षियों को मूंग के दाने डाले लाभ होगा.
ये भी पढ़ें:- Vastu Tips For Animal: आपको भी है जानवर पालने का शौक, तो जानिए किन्हें पालने से आती है घर में बरकत…
- पक्षियों को चने की दाल डालने से गुरु की चाल ठीक होती है. और आपके जीवन में होने वाली गुरु ग्रह से सम्बंधित समस्याएं समाप्त होती हैं.
- गर्मी के दिनों में अपने घर के आंगन या घर की छत पर किए गहरे बर्तन में पानी रखे. जिससे पक्षी आसानी से आकर तपती गर्मी के मौसम में पानी पी सके. ऐसा करने से बहुत पुण्य प्राप्त होगा.
इन उपायों को करने से आपको प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से लाभ होगा.