Vastu Tips for Business: व्यापार में चल रही है मंदी? राई के दाने बनाएंगे मालामाल, बस करना होगा ये काम

 
Vastu Tips for Business: व्यापार में चल रही है मंदी? राई के दाने बनाएंगे मालामाल, बस करना होगा ये काम

Vastu tips for business: अक्सर देखा गया है कि व्यापार में आपको लाभ नहीं हो रहा होता है. ऐसे में लोग कई बार अवसाद में चले जाते हैं. इतना ही नहीं, व्यापार में लाख प्रयासों के बाद भी आपको ना तो आर्थिक लाभ होता है, औऱ ना ही आगे बढ़ने के अवसर मिल पाते हैं. जिस कारण आपको व्यापार में सदैव घाटे का सौदा होता है. जिस कारण आप जीवन में कभी तरक्की नहीं कर पाते हैं.

ये भी पढ़े:- नींबू के ये आसान उपाय, करियर और व्यापार में कराएंगे धन लाभ…

ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको राई से जुड़े कुछ एक वास्तु उपाय बताएंगे. कि कैसे राई के दानों का इस्तेमाल करके आप अपने व्यापार का मुनाफा बढ़ा सकते हैं. साथ ही व्यापार में मन मुताबिक लाभ पा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं…

https://www.youtube.com/watch?v=Xlc1ns5wLPk

राई के दानों का प्रयोग कर कैसे पाएं व्यापार में लाभ, जानिए

अगर आपकी दुकान पर सदैव सन्नाटा पसरा रहता है. तो तीन अलग-अलग बर्तनों में राई, काले तिल और साबुत धनिया रखें. और इसे दुकान में रख लें. इससे आपकी दुकान पर ग्राहकों की संख्या बढ़ जाएगी.

WhatsApp Group Join Now

राई के पत्ते घड़े में पानी भरकर उसमें डाल दें. इसके बाद प्रत्येक शनिवार को उस जल से स्नान करें, इससे आपको आरोग्य की प्राप्ति होती है.

Vastu Tips for Business: व्यापार में चल रही है मंदी? राई के दाने बनाएंगे मालामाल, बस करना होगा ये काम

आपके किसी काम में बहुत रूकावटें आ रही हैं, तो राई के दानों को हर गुरुवार को दान करें. आपको लाभ होगा.

अगर आपके घर में कोई नजर दोष से पीड़ित है, तो आप आम की लकड़ी जलाएं, उसमें सात राई के दाने, सात लाल मिर्च और सात नमक की डली लेकर पीड़ित व्यक्ति के ऊपर से घुमाएं. उसके बाद सब चीजों को आग में डाल दें. ऐसा करने से नजर दोष हमेशा के लिए समाप्त हो जाता है.

Vastu Tips for Business: व्यापार में चल रही है मंदी? राई के दाने बनाएंगे मालामाल, बस करना होगा ये काम

अगर आपके ऊपर बहुत सारा कर्ज है, तो शुक्ल पक्ष के पहले शनिवार को दोनों हाथों में राई लें. जिसके बाद दाएं हाथ की राई को बायीं ओर व बाएं हाथ की राई को दायीं ओर फेंक दें. इस दौरान मुख पूर्व दिशा में रखें. फिर चौराहे पर सरसों के तेल का दीया जलाएं. इससे आपको लाभ मिलेगा.

Tags

Share this story