Vastu tips for Diwali: इस दिवाली वास्तु नियमों के अनुसार करें गणेश-लक्ष्मी का पूजन, हर परेशानी से मिलेगी राहत
Vastu tips for Diwali: हिंदू धर्म में कई प्रकार की पर्व मनाए जाते हैं. लेकिन कुछ खास त्योहारों की धूम पूरे भारतवर्ष में होती है. इन्हीं खास त्योहारों में से एक है दीपावली का त्योहार. दीपावली में सभी लोग अपने अपने तरीके से पूजा पाठ करते हैं. हालांकि दीपावली के शुभ पर्व पर विशेष तौर पर गणेश जी और लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है. लेकिन माना जाता है कि यदि वास्तु शास्त्र के अनुसार पूजन का तरीका अपनाया जाता है.
तो इस पूजन का दुगना लाभ प्राप्त होता है और घर में सकारात्मक शक्तियों का वास होता है. वास्तु के अनुसार इस दीपावली पूजन करना चाहते हैं तो आइए जान लेते हैं वास्तु के अनुसार बताए गए पूजन के कुछ खास नियम..
वास्तु के अनुसार पूजा करने की उचित दिशा
वास्तु शास्त्र में सारा खेल दिशाओं का होता है. दीपावली की पूजा बेशक शाम के समय की जाती है लेकिन इस पूजा को किस दिशा में बैठकर करना चाहिए यह वास्तुशास्त्र बताता है वास्तु शास्त्र के मुताबिक आपको दीपावली का पूजन ईशान कोण में बैठकर करना चाहिए. इस दिशा में पूजन करने के लिए आपको अपना मंदिर भी इसी दिशा में रख लेना चाहिए, यह दिशा देवताओं की दिशा कहलाती है.
दक्षिण पूर्व में भी कर सकते हैं पूजा
यदि आप ईशान कोण में पूजन करने में सक्षम नहीं हैं तो घर के दक्षिण पूर्व भाग में भी दिवाली का पूजन कर सकते हैं. इस दिशा को अग्नि देवता की दिशा माना गया है. इसके अतिरिक्त पूजा पूर्व दिशा की ओर मुख करके करना शुभ माना गया है.
वास्तु के अनुसार पूजा घर की सजावट
वास्तु के अनुसार दिवाली में आप अपने पूजा घर को लाल, हरे, नारंगी, बैंगनी, क्रीम और पीले रंगों सजाते हैं तो यह आपके लिए काफी शुभ रहेगा. इसके अतिरिक्त दीपावली पर आप माता लक्ष्मी का स्वागत रंगोली बनाकर करें. घर के मुख्य दरवाजे पर स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं और पूजा स्थल पर शुभ व लाभ लिखकर पूजा की तैयारियां करें.
वास्तु के अनुसार दीपावली पर रखे इन मूर्तियों को
वास्तु शास्त्र के अनुसार दिवाली पर माता लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्ति मिट्टी की होनी चाहिए. इसके अलावा जब आप मार्केट में लक्ष्मी जी की तथा गणेश जी की मूर्ति खरीदने जाए तो ध्यान रखें कि लक्ष्मी जी की मूर्ति लाल या गुलाबी रंग के वस्त्रों से सजी होनी चाहिए तथा वास्तु के अनुसार गणेश जी की मूर्ति ऐसी खरीदनी चाहिए जिसमें उनकी सूंड बाई ओर मुड़ी हुई हो. इन मूर्तियों को रखना ही दीवाली पर शुभ माना जाता है.
ये भी पढे़ं:- गणेश-लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए इस त्योहार लाएं ये 3 चीजें, होगा लाभ ही लाभ
वास्तु के अनुसार ध्यान रखें इन सभी बातों को भी
सबसे पहले आपको दिवाली के समय में घर की साफ सफाई कर लेनी चाहिए. इसके साथ ही ईशान कोण में भूल से भी कोई कूड़ा करकट या कबाड़ा ना रखा होना चाहिए. घर में पुरानी मूर्तियों या खंडित मूर्तियों को हटा देना चाहिए. आप इन मूर्तियों को हटाने के लिए इन्हें विसर्जित कर सकते हैं. इस प्रकार दिवाली के समय वास्तु के इन नियमों को अपनाकर आप दिवाली के शुभ अवसर को अपने लिए बेहद शुभ बना सकते हैं.