Vastu tips for life: कपूर के ये उपाय हैं बेहद चमत्कारी, झट से हल कर देते हैं जीवन की हर परेशानी

 
Vastu tips for life: कपूर के ये उपाय हैं बेहद चमत्कारी, झट से हल कर देते हैं जीवन की हर परेशानी

Vastu tips for life: वास्तु शास्त्र के ऐसा शास्त्र है, जिसमें घर की वस्तुओं के रख-रखाव से सकारात्मकता, तरक्की, परेशानियां, निराशा इत्यादि को जोड़ा जाता है.

इस शास्त्र में वस्तुओं से जुड़े कई ऐसे अचूक उपाय बताए जाते हैं. जिनके जरिए आप अपने जीवन की निराशा दूर कर सकते हैं. अधिकतर लोग अपने जीवन की असफलता से परेशान होकर कई तरह के उपाय अपनाते हैं.

लेकिन तमाम उपायों के बावजूद भी यदि जीवन में सकारात्मकता का आगमन नहीं होता है और बार-बार नुकसान और आर्थिक संकट झेलना पड़ता है. तो इसका अर्थ यह है कि आपके घर में वास्तु दोष का आगमन हो चुका है.

इसलिए यदि आप अपने जीवन और अपने घर से वास्तु दोष के प्रभाव को मिटाना चाहते हैं तो वास्तु दोष से जुड़े उपायों को अवश्य अपना लें.

WhatsApp Group Join Now
Vastu tips for life: कपूर के ये उपाय हैं बेहद चमत्कारी, झट से हल कर देते हैं जीवन की हर परेशानी
Image credit:- thevocalnewshindi

वास्तु दोष के प्रभाव को दूर करने के लिए अपनाएं कपूर के ये टोटके

• घर में किसी भी हिस्से का वास्तु दोष दूर करने के लिए उस जगह पर कपूर की 2 टिकिया रखें फिर जब वो गल जाएं वहां दूसरी नई डिब्बियां रख दें. कपूर नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने में सक्षम होता है. ऐसे में यह घर के किसी भी हिस्से का वास्तु दोष दूर कर सकता है.

• यदि आपके घर में आर्थिक संकट बढ़ता जा रहा है तो रसोईघर में सुबह या शाम एक कटोरी में कुछ लौंग और कपूर जलायें. इस उपाय में चांदी की कटोरी का इस्‍तेमाल करें. रोजाना इस उपाय को करने से आर्थिक संकट दूर होगा और माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी.

Vastu tips for life: कपूर के ये उपाय हैं बेहद चमत्कारी, झट से हल कर देते हैं जीवन की हर परेशानी
Image credit:- thevocalnewshindi

• यदि आपके काम बनते बनते रुक जाते हैं और बिगड़ जाते हैं तो वास्तु शास्त्र के अनुसार आप हर शनिवार को नहाने के पानी में कपूर के तेल की कुछ बूंदें मिलाकर नहाए. इसके अलावा गुरुवार को एक चुटकी हल्‍दी मिलाकर पानी से नहा लें. यह उपाय आपकी किस्मत के भाग्य खोल देगा.

ये भी पढ़ें:- आपकी भी जेब हमेशा रहती है खाली, तो वास्तु के अनुसार हो सकते हैं ये कारण

• घर में बढ़ता लड़ाई झगड़ा दूर करने के लिए आप रोजाना कपूर को देसी घी में डुबोकर जलाएं. इस उपाय को करने से घर की सकारात्मकता बढ़ती है और खुशियों का निवास होता है.

Tags

Share this story