Vastu tips for money: करेंगे वास्तु के ये उपाय तो कभी नहीं होगी जेब खाली...

 
Vastu tips for money: करेंगे वास्तु के ये उपाय तो कभी नहीं होगी जेब खाली...

Vastu tips for money: हर एक व्यक्ति की इच्छा होती है, कि उसको कभी धन सम्बंधित समस्याओं का सामना न करना पड़े.

लेकिन कभी कभी ऐसा होता है कि व्यक्ति खूब मेहनत करता है. धन अर्जित करता है. लेकिन फिर भी कष्ट में रहता है. धन आता है और चला जाता है, रुकता नहीं है.

क्योंकि कहीं-न-कहीं जाने-अनजाने में व्यक्ति वास्तु शास्त्र के नियमों का उल्लंघन कर देता है. और धन की हानि होना शुरू हो जाती है.

आइये आज हम आपको बताते हैं वास्तु शास्त्र के कुछ ऐसे उपायों के बारे में, जिनका पालन करने से आपकी जेब और तिजोरी हमेशा भरी रहेगी.

WhatsApp Group Join Now

Vastu tips for money

  • यदि आपको धन हानि का सामना करना पड़ रहा है. तो आपको अपने घर के मुख्य द्वार पर साफ-सफाई रखनी चाहिए.
  • वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का मुख्य द्वार टूटा हुआ भी नहीं होना चाहिए. ऐसा होना वास्तु दोष कहलाता है और इससे आर्थिक संकट भी आता है.
  • वास्तु शास्त्र के अनुसार आप जिस स्थान पर धन रखते हैं. उस स्थान की स्वच्छता को बरकरार बनाएं रखें.
  • पौराणिक मान्यताओं के अनुसार धन की देवी मां लक्ष्मी साफ-स्वच्छ स्थान पर ही वास करती हैं. इसीलिए कभी भी अपनी तिजोरी या धन रखने का कोई अन्य स्थान कभी गन्दा न रखें.
  • कभी भी जूठे व गन्दे हाथों से तिजोरी, बटुए इत्यादि से धन नहीं निकालना चाहिए, हानि होती है.
  • वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कभी भी प्लास्टिक इत्यादि के फूल नहीं रखने चाहिए. ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है. और आर्थिक हानि भी होती है.

ये भी पढ़ें:- Chaitra Navratri Vastu Tips: आप भी सोच रहे हैं नया फ्लैट खरीदने की, तो ध्यान रखें ये बातें…

  • वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की टंकी, नल या पाईप इत्यादि से पानी टपकना अशुभ माना जाता है. जल को धन का सूचक भी माना जाता है. इसलिए अपने घर में यह वास्तु दोष न होंने दें.
  • यदि किसी व्यक्ति के घर में जल से जुड़ा यह वास्तु दोष होता है. तो उस व्यक्ति की आय कितनी भी हो लेकिन धन की कमी ही रहती है.
  • रात में भोजन करने के उपरांत कभी भी जूठे बर्तन नहीं छोड़ने चाहिए. जिस घर में ऐसा किया जाता है उस घर में कभी भी मां लक्ष्मी वास नहीं करती. और आर्थिक संकट होने लगते हैं.
  • वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की तिजोरी कभी भी दक्षिण दिशा में नहीं होनी चाहिए.

वास्तु शास्त्र के इन उपायों का पालन करने से आपको लाभ होगा.

Tags

Share this story