Vastu tips for study: नहीं लगता पढ़ाई में मन, तो अपनाएं वास्तु की ये शानदार टिप्स...
Apr 9, 2022, 14:54 IST
Vastu tips for study: अपने बच्चों को पढ़ाने व उनका उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए, मां-बाप अपना सर्वस्व न्योछावर करने को तैयार रहते हैं.
बच्चे भी पूरी कोशिश करते हैं, अच्छी तरह से पढ़ाई करके अच्छे नम्बर लाने की, पर असफल रहा जाते हैं.
अगर आप वास्तु शास्त्र के नियमों का पालन नहीं कर रहे है. या आपके स्टडी रूम में वास्तु दोष है. तो आप चाहे कितना भी पढ़ लें, लेकिन कहीं न कहीं कोई कमीं रह ही जाती है.
Vastu tips for study
- वास्तु शास्त्र के अनुसार स्टडी रूम (पढ़ने का कमरा) उत्तर या पूर्व दिशा अर्थात ईशान कोण में होना चाहिए.
- ईशान कोण में स्टडी रूम होने से व्यक्ति पर बुद्ध, सुरु और गुरु की कृपा होती है. जोकि पढ़ाई में सफलता प्रदान करते हैं.
- आपकी स्टडी टेबल पर मां सरस्वती जी की प्रतिमा, पूर्व दिशा की ओर होनी चाहिए.
- अगर पढ़ाई में मन नहीं लगता तो स्टडी टेबल पर एक ग्लोब रखें, और बीच बीच में उसे घूमते रहें.
- स्टडी रूम में सुबह के समय सूर्य देव की किरणें आना अत्यंत शुभ माना जाता है. वास्तु के अनुसार ऐसा होने से स्टडी रूम में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बना रहता है.
ये भी पढ़ें:- Vastu Tips For Bedroom: चाहते हैं अपने दांपत्य जीवन में सुख-शांति, तो बेडरूम में अपनाएं वास्तु के ये उपाय…
- अगर पढा हुआ भूल जाते हो तो किताबों के बीच में केसर रखें.
- रोज सुबह दूध के साथ बादाम और शहद का सेवन करने से दिमाग तेज होता है.
- रात में पढ़ाई करने के बाद जब सोने जाएं. तो अपनी पुस्तकों को उत्तर पूर्व दिशा में रखें.
- पढ़ाई करते समय आलस आता है तो स्टडी रूम में हरे रंग से पुताई कराएं.
- स्टडी रूम शौचालय के पास नहीं होना चाहिए.
वास्तु शास्त्र के इन उपायों का पालन करने से आपका पढ़ाई में मन लगने लगेगा. और धीरे-धीरे आप मेधावी छात्र बन जाएंगे.