Vastu tips for tulsi: तुलसी का पौधा हर काम में दिलाएगा तरक्की, केवल करें ये विशेष उपाय…
Vastu tips for tulsi: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का विशेष धार्मिक महत्व है. मान्यता है कि तुलसी के पौधे में देवी लक्ष्मी का वास होता है.
यही कारण है कि हिन्दू धर्म को मानने वाले प्रत्येक व्यक्ति के घर में तुलसी का पौधा जरूर होता है. जिसकी नित्य पूजा और जल चढ़ाने से आपके ऊपर ना केवल माता लक्ष्मी बल्कि श्री हरी का भी आशीर्वाद बना रहता है.
कहते हैं जिस घर में तुलसी हरी भरी होती हैं, वहां कभी भी धन धान्य की कमी नहीं होती है. ऐसे में यदि आपको भी जीवन में सफलता नहीं मिल रही है,
ये भी पढ़े:- इस दिन भूल से भी ना छुएं तुलसी का पौधा, हो सकता है ये बड़ा नुकसान…
या आपके कार्य पूर्ण नहीं हो रहे हैं. तो आपको भी तुलसी के पौधे के साथ ये उपाय अवश्य करने चाहिए. इससे आपको जरूर ही लाभ मिलता है.
तुलसी के उपाय, बदल देंगे आपका भाग्य…
विवाह से जुड़े उपाय
अगर आपके विवाह में कोई बाधा आ रही है. या किसी कारणवश विवाह में देरी हो रही है. तो आप रोजाना नियमित तौर पर तुलसी को जल अर्पित करें. साथ ही इस दौरान देवी लक्ष्मी का स्मरण करें, इससे आपको शीघ्र ही लाभ होगा.
वास्तु दोष से जुड़े उपाय
अगर आपके घर में वास्तु दोष मौजूद है. तो आपको तुलसी का पौधा घर की दक्षिण पूर्व दिशा में रखना चाहिए. साथ ही नियमित तौर पर तुलसी के पास दीया जलाना चाहिए. और रविवार को छोड़कर हर दिन तुलसी के पौधे पर जल चढ़ाना चाहिए, इसे जल्द ही आपको वास्तु दोष से छुटकारा मिलता है.
व्यापार से जुड़े उपाय
अगर आपको लगातार व्यापार में हानि हो रही है. साथ ही साझेदारी में भी नुकसान हो रहा है. तो शुक्रवार के दिन तुलसी पर कच्चा दूध चढ़ाएं. और तुलसी पर मीठा अर्पित करें. इसके बाद उस मिठाई को किसी सुहागिन महिला को दे दें, इससे आपकी सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी.
मनोकामना पूर्ति से जुड़े उपाय
अगर आपकी कोई विशेष मनोकामना है और आप चाहते हैं कि वो पूर्ण हो जाए. तो पीतल के कलश में तीन चार पत्ते तुलसी के डाल दें और उसे सबकी नजरों से दूर किसी एक दिन के लिए रख दें. उसके बाद उस जल को मुख्य द्वार और पूरे घर में छिड़क दें, उससे आपको लाभ होगा और आपकी हर मनोकामना भी पूर्ण हो जाएगी.