Vastu tips for turtle: चांदी का कछुआ अब जगाएगा आपका सोया हुआ भाग्य, आज ही खरीदकर लाएं घर…

 
Vastu tips for turtle: चांदी का कछुआ अब जगाएगा आपका सोया हुआ भाग्य, आज ही खरीदकर लाएं घर…

Vastu tips for turtle: वास्तु नियमों का आम आदमी के जीवन पर अच्छा और बुरा प्रभाव अवश्य ही पड़ता है. ऐसे में यदि आप भी कोई भी शुभ कार्य करने से पहले वास्तु के नियमों का पालन करते हैं.

तो आपको आज हम एक ऐसी वास्तु टिप्स के बारे में बताने वाले हैं. जिसका पालन करके आपके घर में आर्थिक परेशानियां पूर्णतया हल हो जाती हैं.

साथ ही आपको इसके माध्यम से धन संचय करने पर भी सहायता मिलती है. तो चलिए जानते हैं क्या है वह वास्तु का उपाय, जिसे करने से देवी लक्ष्मी भी आपसे प्रसन्न होती हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=6iAwhF_nCbI

वास्तु के अनुसार आज ही घर लाएं ये चीज, होगी भाग्य में वृद्धि…

चांदी का कछुआ वास्तु के अनुसार, बेहद ही शुभ माना गया है. कहते हैं जो भी व्यक्ति चांदी का कछुआ घर की उत्तर दिशा में रखता है, उसे कभी भी पैसे की तंगी नहीं होती है.

WhatsApp Group Join Now

अगर आपके बिजनेस में काफी समय से आर्थिक नुकसान हो रहा है, तो आपको चांदी के कछुए की अंगूठी को हाथ में पहनना चाहिए. इससे आपको लाभ होता है.

Vastu tips for turtle: चांदी का कछुआ अब जगाएगा आपका सोया हुआ भाग्य, आज ही खरीदकर लाएं घर…
vastu tips for turtle

अगर आपके बच्चों का मन पढ़ाई लिखाई में नहीं लग रहा है, तो आप बच्चों के कमरे में चांदी का कछुआ रख दें, इससे बच्चों को पढ़ाई में ध्यान एकाग्रचित करने में मदद मिलेगी.

घर में मौजूद वास्तु दोष को समाप्त करने के लिए कांच के बर्तन में कछुए को रख दें, इससे आपकी जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी.

चांदी का कछुआ अगर आप अपनी तिजोरी में रखते हैं, तो इससे आपके धन की बरकत होती है.

Tags

Share this story