Vastu tips for washroom: घर में शौचालय बनवाते समय रखें दिशा का ध्यान, वरना झेलनी पड़ेगी मुसीबत…

 
Vastu tips for washroom: घर में शौचालय बनवाते समय रखें दिशा का ध्यान, वरना झेलनी पड़ेगी मुसीबत…

Vastu tips for washroom: अक्सर लोग घर का निर्माण करवाते समय वास्तु नियमों का खास ध्यान रखते हैं. वास्तु नियमों या नीतियों के आधार पर यदि आप कोई काम शुरू करते हैं, या किसी काम को करते समय वास्तु शास्त्र के नियमों का पालन करते हैं,

तो ऐसा माना जाता है कि आपको जीवन में काफी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है. ऐसे में यदि आप अपने घर में शौचालय का निर्माण करवाने जा रहे हैं, तो आपको भी वास्तु की इन बातों का अवश्य ही ध्यान रखना चाहिए. जिससे आपके घर की आर्थिक समृद्धि बनी रहे.

https://www.youtube.com/watch?v=pfbxzHmfSwE

आपको घर में शौचालय बनवाते समय उसकी सही दिशा का निर्धारण अवश्य कर लेना चाहिए. ऐसे में यदि आपके घर का शौचालय उत्तर पश्चिम दिशा में बना है, तो आपको इन परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़े:- घर में शौचालय बनवाते समय ध्यान रखें वास्तु की ये बातें, अन्यथा भुगतना पड़ सकता है नुकसान

हालंकि कुछ एक वास्तु उपायों को अपनाकर आप उत्तर पश्चिम दिशा में बने शौचालय के नकारात्मक प्रभाव को कम भी कर सकते हैं. लेकिन इसके पहले जान लेते हैं कि यदि घर का शौचालय उत्तर पश्चिम दिशा में बना है, तो वह आपको कैसे नुकसान पहुंचा सकता है.

WhatsApp Group Join Now

घर की उत्तर पश्चिम दिशा में बना है शौचालय, तो रहें सतर्क….

https://www.youtube.com/watch?v=D_SpsYP6HoA

घर की उत्तर पश्चिम दिशा में बना शौचालय आपके पिता से संबंधों पर असर डालता है. इसलिए कोशिश कीजिए कि पिताजी से सदैव अनुकूल व्यवहार करें.

अगर इस दिशा में आपके घर का शौचालय बना है, तो आपको घर में किराएदार बहुत ही सोच समझकर रखना चाहिए. अन्यथा संपत्ति का नुकसान हो सकता है.

इस दिशा में बने घर के शौचालय के चलते आपको कर्ज या ऋण आदि लेते समय भी सावधानी बरतनी चाहिए, हो सके तो शुभ नक्षत्र देखकर ही कर्ज लेना चाहिए.

अगर आपके घर की उत्तर पश्चिम दिशा में शौचालय बना है, तो आपको अपने घर का रंग सफेद करवाना चाहिए, और घर में सफेद गमले रखने चाहिए, इससे नकारात्मक शक्तियां निष्क्रिय हो जाती हैं.

संभव हो, तो शौचालय का मुख उत्तर पश्चिम ना होकर पश्चिम उत्तर में बना हो, तो ये आपके घर या परिवार पर अधिक नकारात्मक प्रभाव नहीं डालता है.

Tags

Share this story