Vastu tips: अगर आप पति पत्नी के बीच भी बढ़ रहे हैं लड़ाई झगड़े, तो बांसुरी है समाधान…जानिए कैसे?
Vastu tips: हमारे जीवन के प्रत्येक अच्छे और बुरे काम में वास्तु की आवश्यकता पड़ती है. कई लोग जब भी किसी नए काम की शुरुआत करते हैं, या कोई चीज खरीद कर लाते हैं, तो उसे वास्तु के अनुसार प्रयोग करते हैं.
माना जाता है कि अगर आप वास्तु के नियमों का पालन करते हैं तो आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. वास्तु घर में मौजूद चीजों की दिशा और दशा दोनों को सही करने का प्रयत्न करता है.
ऐसे में आज हम आपको बांसुरी से जुड़े कुछ वास्तु टिप्स बताने वाले हैं. जिनके माध्यम से अगर आप पति-पत्नी के मध्य काफी झगड़े बढ़ गए हैं, या आपकी भी हर छोटी छोटी बात को लेकर अनबन होती है. तो वास्तु के अनुसार बांसुरी इसका समाधान कर सकती है. जाने कैसे?
ये भी पढ़े:- घर की दक्षिण दिशा में होता है पितरों का वास, भूलकर भी यहां ना रखें इन चीजों को
जैसा कि आप जानते हैं कि भगवान श्री कृष्ण को बांसुरी बहुत प्रिय है और कहीं ना कहीं बांसुरी श्री कृष्ण और राधा जी के प्रेम के प्रेम को दर्शाती है. ऐसे में यदि आप अपने बेडरूम में बांसुरी को सही स्थान पर रखते हैं, तो ये आपके दांपत्य जीवन में खुशहाली लाने का काम करती है.
यहां रखे बांसुरी तो घर में आएगी खुशहाली…
अगर आप घर की किसी दीवार या घर के मंदिर के बाहर बांसुरी का जोड़ा लटकाते हैं, तो आपकी आर्थिक परेशानियां दूर होती है.
दांपत्य संबंधों को मधुर करने के लिए बांसुरी को अपने बेडरूम में लगाना चाहिए. इसके लिए आपको हरे रंग की बांसुरी का चुनाव करना चाहिए, जिससे आप दोनों के मध्य प्रेम बना रहता है.
पति पत्नी के मध्य संबंधों को सही करने के लिए बांसुरी को हमेशा ऐसी जगह लगाना चाहिए, जहां आप उसे आसानी से देख सकें.
अगर आप अपने घर की दीवार पर मोर पंख लगी बांसुरी लगाते हैं, तो उससे आप के अधूरे काम पूरे हो जाते हैं.
बच्चों के कमरे में सफेद रंग की बांसुरी लगाने से बच्चों के ऊपर किसी भी बुरे प्रभाव का असर नहीं होता.
अगर बांसुरी आपके घर में ऐसी जगह पर लगी है जहां से सब उसे देख सकते हैं तो इससे आपकी घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.
बांसुरी को घर में मौजूद कमरों की दीवारों पर या दरवाजे पर लगाने से घर के सदस्यों का स्वास्थ्य सदस्य ही रहता है.
अगर आपके व्यापार में नुकसान चल रहा है या आपकी तरक्की रुकी हुई है, तो बांसुरी को अपने दुकान या ऑफिस के मुख्य द्वार के ऊपर लगाएं, इससे आपकी सारी परेशानियों का हल हो जाता है.
बांसुरी के साथ यदि आप अपने बेडरूम में श्री कृष्ण के बाल रूप या बछड़े की तस्वीर लगाते हैं, तो उससे भगवान श्री कृष्ण की छत्रछाया सदैव आपके ऊपर रहती है.
अधिकांश लोग जन्माष्टमी के दिन बांसुरी भगवान श्री कृष्ण के समीप रखते हैं, ऐसा करने से आपके जीवन में सदा सुख शांति और समृद्धि बनी रहती है.