Vastu tips: श्री कृष्ण कहते है रोज तुलसी के सामने ये 3 शब्द बोलने से दूर होती है दरिद्रता…
Vastu tips: हमारे जीवन में वास्तु नियमों का विशेष महत्व है. कहते हैं कि जो व्यक्ति अपने जीवन में वास्तु नियमों का पालन नहीं करता है, वह लाख प्रयासों के बावजूद सफलता हासिल नहीं कर पाता है.
ऐसे में यदि आप भी वास्तु नियमों की अनदेखी करते हैं, तो आपके जीवन में भी कुछ अप्रत्याशित घटित हो सकता है. इससे पहले ही आप सतर्क हो जाएं, और घर निर्माण और घर की सज्जा के दौरान वास्तु टिप्स का ध्यान अवश्य रखें.
ये भी पढ़े:- अगर आप पति पत्नी के बीच भी बढ़ रहे हैं लड़ाई झगड़े, तो बांसुरी है समाधान…जानिए कैसे?
इसी तरह से आज हम आपको उस एक वास्तु टिप्स के बारे में बताने वाले हैं, जिसके बारे में भगवान श्री कृष्ण ने अपने भक्तों को संदेश दिया है.
भगवान श्री कृष्ण कहते हैं कि यदि आप रविवार के दिन तुलसी माता की पूजा करते हैं तो आज तुलसी के पौधे के सामने ये 3 शब्द बोलने पर आपकी सारी परेशानियों का हल हो जाता है. तो चलिए जानते हैं क्या हैं वो 3 चमत्कारी शब्द…
तुलसी माता की पूजा करने से होते हैं कई लाभ
तुलसी पौधे का विशेष धार्मिक महत्व है. कहते हैं कि जो व्यक्ति नित्य तुलसी की पूजा करता है, उसपर श्री हरि की विशेष कृपा रहती है.
तुलसी के पौधे को घर की दक्षिण दिशा में नहीं लगाना चाहिए, और ना ही तुलसी के आसपास किसी प्रकार की गंदगी होनी चाहिए. कभी भी तुलसी के पौधे या पत्तियों को गंदे हाथों से स्पर्श ना करे.
https://hindi.thevocalnews.com/rashifal/dev-uthani-ekadashi-2021-why-tulsi-marriage-is-done-on-this-day-know-religious-reasons/36547/इससे आपके घर में आर्थिक तंगी आ जाती है. तुलसी की पूजा करते समय सदा विधि विधान से माता तुलसी की आराधना करें, और पूजा में प्रयुक्त समस्त चीजों का प्रयोग करें.
ऐसे में तुलसी के पौधे को घर के आंगन में लगाने से सदा आपके घर में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है, और परिवार के सदस्य तरक्की करते हैं.
तो चलिए अब जानते हैं कि तुलसी की पूजा के दौरान कौन से वह तीन शब्द हैं, जिन्हें बोलने मात्र से आपके सारे दुःख, दर्द दूर हो सकते हैं.
तुलसी माता की पूजा के दौरान यदि आप श्रीं ह्लीं क्लीं ऐं वृंदावन्यै स्वा तुलसी मंत्र का जाप करते हैं, तो आपके जीवन का हर कष्ट मिट जाता है.
और भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी आपसे प्रसन्न होकर आपको आशीर्वाद देती हैं, साथ ही सदैव अपनी कृपा दृष्टि आप पर बनाए रखती हैं. इस प्रकार, अब जब भी आप तुलसी की पूजा करें, तो इस मंत्र का जाप अवश्य करें.