Vastu wealth tips: चाहते हैं अपनी जेब और पर्स में पैसे बचाना, तो अपनाएं वास्तु की यह कमाल की टिप्स

 
Vastu wealth tips: चाहते हैं अपनी जेब और पर्स में पैसे बचाना, तो अपनाएं वास्तु की यह कमाल की टिप्स

भारत में वास्तु शास्त्र का अधिक महत्व है. वस्तु शास्त्र के अनुसार ही इस देश में और हिंदू धर्म में अधिक काम होते है. आज के इस लेख में हम बात करेंगे कि कैसे वास्तु के अनुसार अपनी पर्स से पैसों का खर्च करें कम.

वास्तु शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के पैसे रखने का ढंग ही कुछ हद तक यह बताता है कि उसके पास पैसे रुकते है या नही. पैसों का रख-रखाव किसी भी व्यक्ति की आर्थिक स्थिति में बहुत बड़ा बदलाव लाता है. यदि पैसों या धन का रख-रखाव नही हो तो आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ भी सकती है.

इस संसार में प्रत्येक व्यक्ति खुशहाली और संपन्नता चाहता है. सभी की इच्छा होती है कि उसकी जेब में पैसों की कमी न हो और लक्ष्मी जी सदैव अपनी अनुकंपा बनाए रखें. किंतु धन आगमन की स्थिति हर समय एक जैसी बनी रहे यह भी संभव नही है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार किसी व्यक्ति के पैसों को रखने का ढंग काफी हद तक दर्शाता है कि पैसे टिकेंगे या नहीं. पैसे का रख-रखाव आर्थिक स्थिति मजबूत करने में सहायक होता है. और यदि धन का सही रख-रखाव नहीं किया जाए तो कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

WhatsApp Group Join Now

आज इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे कि वास्तु के अनुसार कैसे हम अपनी जेब से पैसे खर्च होने में कटौती कर सकते है और पैसों की बचत भी कर सकते है

पुराने बिल
वास्तु के अनुसार बहुत से लोग पुरानी रसीद, बिल भी पर्स या जेब में रखते हैं. इससे पर्स में धन का ठहराव कम हो जाता है. दरअसल, पुराने कागजात और रद्दियों पर राहु का प्रभाव होता है, इसलिए किसी रसीद या कागज को पर्स में नहीं रखना चाहिए.

दवाई और लोहे की चीज
वॉलेट या जेब में रखने वाले पर्स में लोहे की वस्तुएं जैसे चाकू, ब्लेड कभी भी ना रखें. इसके अलावा पर्स में दवाईयां रखना भी शुभ नहीं माना जाता है. इससे जेब में पैसे नहीं रुकते.

फटा पर्स या जेब
पर्स कभी भी फटा हुआ या खराब अवस्था में नहीं होना चाहिए. फटा हुआ पर्स आर्थिक संकट को दर्शाता है. इसलिए पर्स फटे तो उसे तुरंत बदल देना चाहिए.

सिक्के
पर्स में रखे सिक्कों की आवाज नहीं आनी चाहिए. इसके अलावा पर्स में मां लक्ष्मी की धन वर्षा करते हुए एक छोटी तस्वीर साथ रखने से पैसे में बरकत होती है.

यह कुछ ऐसे नियम और बातें है जिनसे आपकी जेब और पर्स में पैसों की कमी नही रहेगी. साथ ही आपका खर्च भी कम हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: क्या घर में मनी प्लांट होना चाहिए?

Tags

Share this story