Vinayak chaturthi 2022: आज है विनायक चतुर्थी, इस तरह से पूजन करने पर मिलेगी गणेश जी की कृपा…
Vinayak chaturthi 2022: साल के प्रत्येक महीने में दो विनायक चतुर्थी पड़ती है. जिनमें से एक कृष्ण पक्ष में पड़ती है, जिसे संकष्टी गणेश चतुर्थी के नाम से जाना जाता है.
जबकि दूसरी चतुर्थी जोकि शुक्ल पक्ष में पड़ती है, उसे विनायक चतुर्थी के नाम से जाना जाता है. विनायक चतुर्थी वैशाख के इस महीने में आज के दिन मनाई जाएगी.
ये भी पढ़े:- विनायक ही नहीं विनायकी भी है गणेश जी का एक रूप
कहते हैं चतुर्थी तिथि पर जो भी भक्त पूर्ण श्रद्धा और भक्ति के साथ गणेश जी की आराधना करते हैं, उन पर भगवान गणेश की असीम कृपा बनी रहती है.
ऐसे में आज के दिन चतुर्थी व्रत रखने का क्या है विधि और क्या है पूजन का शुभ मुहूर्त? हमारे आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं.
विनायक चतुर्थी का शुभ मुहूर्त
4 मई 2022 बुधवार प्रात: 07:32 मिनट आरंभ
5 मई 2022 गुरुवार प्रात: 10:00 समाप्ति
पूजन का मुहूर्त
प्रात: 10:58 मिनट से लेकर दोपहर 01:38 मिनट तक
यहां पढ़ें पूजन विधि…
आज के दिन आप सबसे पहले स्नान आदि से निवृत होकर गणेश और लक्ष्मी जी की प्रतिमा स्थापित करें.
आज के दिन पूजा की थाली में लाल फूल, चंदन, अक्षत, धूप, दीपक, दूर्वा, मोदक, लड्डू आदि जरूर रखें.
चतुर्थी वाले दिन आप गणेश चालीसा या गणेश जी की स्तुति अवश्य कर सकते हैं.
पूजा के बाद गणेश जी की आरती भी जरूर पढ़े.
पूजा के बाद आज के दिन घर वालों को आरती और प्रसाद बांटे.
आज के दिन आप व्रत के दौरान फलाहार आदि ग्रहण कर सकते हैं.
इस प्रकार, विनायक चतुर्थी पर व्रत रखकर आप विनायक की कृपा पा सकते हैं, जिनके आशीर्वाद से आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है. साथ ही जिन भक्तों पर गणेश जी की कृपा रहती है, कहते हैं उस व्यक्ति को जीवन में हर प्रकार के संकट से मुक्ति मिल जाती है.