comscore
Monday, March 20, 2023
- विज्ञापन -
HomeराशिफलVishnu puran: जानें क्या होगा आपका अगला जन्म? विष्णु पुराण में बताया गया है ये अनोखा सच

Vishnu puran: जानें क्या होगा आपका अगला जन्म? विष्णु पुराण में बताया गया है ये अनोखा सच

Published Date:

Vishnu puran: हिंदू धर्म में विष्णु पुराण को एक प्रमुख शास्त्र के तौर पर देखा जाता है. विष्णु पुराण में लिखी हुई बातों को मनुष्य के जीवन में चरितार्थ माना गया है. ऐसे में विष्णु पुराण में व्यक्ति की जन्म और मृत्यु को लेकर भी कई सारी बातें लिखी गई हैं. जैसा कि आपको विदित है कि ऐसा कहा जाता है कि जो व्यक्ति जैसा कर्म करता है उसे उसी अनुरूप दूसरा जन्म मिलता है. इसके अलावा विष्णु पुराण की मानें तो जो व्यक्ति अपने घर से अत्यधिक रखता है, वह अगले जन्म में अपनी कामना के चलते उसी घर में एक बच्चे के रूप में जन्म लेता है,

ऐसे में विष्णु पुराण के मुताबिक व्यक्ति कर्म और कामना के आधार पर ही अपने अगले जन्म में किसी का रूप धारण करता है. विष्णु पुराण की इस बात को उपरोक्त कथा सार्थक सिद्ध करती है, जिसके बारे में आगे हम जाने वाले हैं.

Lord brahma
Image credit:- unsplash.com

अगले जन्म में व्यक्ति को कौन-सा जन्म मिलेगा? एक कथा से जानें….

एक बार की बात है कि एक बहुत संत राजा हुआ करते थे. जो कि हमेशा अपनी न्याय प्रियता और धर्म परायण के लिए जाने जाते थे. एक बार राजा जब किसी नदी में स्नान कर रहे थे, तब वहां एक शेर को देखकर हिरणी उसी नदी में कूद गई, जिसमें राजा स्नान कर रहे थे.

वह हिरणी गर्भवती थी जिस कारण उसका प्रसव नदी में ही हो गया, लेकिन हिरण को जन्म देने के बाद हिरणी की मृत्यु हो गई. ऐसे में राजा उसने के बच्चे को अपने साथ राजभवन में ले आए, जहां उन्होंने उसकी खूब देखभाल की. राजा और हिरणी एक साथ राजभवन में रहा करते थे और एक दूसरे का सहारा बनते थे.

vishnu or laxmi
Image credit:- thevocalnewshindi

कहा जाता है जब राजा बुढ़ापे की अवस्था में पहुंचे, तब उनका हिरणी के प्रति मोह अत्यधिक बढ़ चुका था, जिसके चलते मृत्यु के बाद राजा को मनुष्य योनि की जगह पशु योनि में जाना पड़ा और उनका अगला जन्म हिरण के रूप में हुआ. व्यक्ति अपने मृत्यु के समय में जिस भी व्यक्ति या भाव से से ग्रसित रहता है,

ये भी पढ़ें:- भगवान विष्णु का आखिरी अवतार होगा कलियुग का अंत…जानिए क्या होगा तब?

उसको अगला जन्म उसी के रूप में मिलता है. इसीलिए गीता में भी लिखा है कि व्यक्ति को मृत्यु के समय ईश्वर का नाम जपना चाहिए, ताकि उसको मोक्ष की प्राप्ति हो. अन्यथा व्यक्ति जिससे अधिक मोह करता है उसका अगला जन्म उसी तौर पर होता है.

Anshika Johari
Anshika Joharihttps://hindi.thevocalnews.com/
अंशिका जौहरी The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि विशेषकर धर्म आधारित विषयों में है. अपने धार्मिक लेखन की शुरुआत उन्होंने Astrotalk और gurukul99 जैसी बेवसाइट्स के साथ की है. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी, बरेली से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Khesari Lal Yadav ने Aamrapali Dubey के साथ मिलकर मटकाई कमर, आप भी देखें तड़कता-भड़कता डांस वीडियो

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal...

Lenovo V15 Laptop: 4GB RAM और 256GB SSD स्टोरेज के साथ आ गया सस्ता लैपटॉप, जानें फीचर्स

Lenovo V15 Laptop: अक्सर काम करते समय लैपटॉप स्क्रीन...

Japan के प्रधानमंत्री ने की पीएम मोदी से मुलाकात, कई अहम समझौतों पर लगी मुहर

Japan के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने नई दिल्ली स्थित...

Xiaomi Fan: बस एक आवाज से आपका फैन हो जाएगा ऑन! जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत

Xiaomi Fan: गर्मी में ठंडी हवा देने वाला शाओमी...