Wednesday Special: अगनेरी मंदिर में खुदाई के दौरान निकली गणेश जी की प्रतिमा, देखने को जुटी भक्तों की भीड़...

 
Wednesday Special: अगनेरी मंदिर में खुदाई के दौरान निकली गणेश जी की प्रतिमा, देखने को जुटी भक्तों की भीड़...

Wednesday Special: देवभूमि स्थित अगनेरी माता का मंदिर आरंभ से ही काफी महत्वपूर्ण रहा है. यहां दूर-दूर से भक्त दर्शन के लिए आते हैं, अगनेरी माता का ये मंदिर अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया में बसा है. जिसके आसपास पवित्र रामगंगा बहती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, माता अगनेरी का मंदिर कत्यूरी के शासनकाल में बना था. जिसका जीर्णोद्धार वर्ष 1900 के आसपास हुआ था. कहते हैं आरंभ में इस मंदिर में देवी मां की भव्य प्रतिमा मौजूद थी, जिसे चोरों ने चुरा लिया था. जिसके बाद वहां देवी काली की नई मूर्ति स्थापित की गई.

ये भी पढ़े:- यहां नवरात्रों में बढ़ जाता है मैया की मूर्ति का आकार

अगनेरी मंदिर में अटूट आस्था लिए भक्त हर साल यहां आते है. और यहां आयोजित होने वाले चैत्राष्ठमी मेले का लुफ्त उठाते हैं. ये मेला सदा नवरात्रों के दौरान अगनेरी मंदिर में आयोजित किया जाता है. हाल ही में अगनेरी मंदिर चर्चा का विषय इसलिए बना हुआ है, क्योंकि यहां खुदाई के दौरान गणेश जी की सुंदर प्रतिमा निकली है.

WhatsApp Group Join Now

यहां देखें खुदाई में निकली गणेश जी की मूर्ति का वीडियो...

https://fb.watch/dlofcSogC7/

मान्यता औऱ स्त्रोतों के अनुसार, इस मंदिर में गणेश जी की एक अन्य प्रतिमा वर्ष 1276 में कत्यूरी राजा सोमदेव ने करीब में स्थापित धुधलिया गांव में लगवाई थी. जोकि आज भी वहां मौजूद है, इसी मूर्ति की वजह से इस मंदिर को गेवाड़ घाटी के नाम से जाना जाता है. और अब जब अगनेरी मंदिर में खुदाई के दौरान गणेश जी की प्रतिमा निकली है, तब से इस मंदिर की धार्मिक महत्ता औऱ बढ़ गई है.

Wednesday Special: अगनेरी मंदिर में खुदाई के दौरान निकली गणेश जी की प्रतिमा, देखने को जुटी भक्तों की भीड़...

खुदाई में प्राप्त ये मूर्ति सुनहरे पीले रंग की है, जोकि देखने में काफी अद्भुत लग रही है. जब से गणेश जी की मूर्ति के बारे में लोगों को मालूम पड़ा है, तब से आसपास के लोग गणपति बप्पा के दर्शन के लिए अगनेरी मंदिर पधार रहे हैं. इतना ही नहीं, मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठाभी की जाएगी. साथ ही इसी को ध्यान में रखते हुए अब मंदिर में जीर्णोद्धार का काम तेजी से किया जा रहा है. मंदिर के परिसर में देवियों और देवताओं की भव्य और विशाल मूर्तियों को स्थापित किया जाएगा. साथ ही श्रृदालुओं के लिए रहने- जाने की सुविधाओं को और दुरुस्त किया जाएगा.

Tags

Share this story